ऑनलाइन मुलाकात और फिर प्यार, जब लड़की की सच्चाई आई सामने तो पैरों तले खिसकी जमीन, देखें वीडियो

ऑनलाइन मुलाकात और फिर प्यार, जब लड़की की सच्चाई आई सामने तो पैरों तले खिसकी जमीन, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें दिखाया जाता है कि किसी विदेशी लड़की को भारतीय लड़का पसंद आ गया और दोनों की ऑनलाइन मुलाकात प्यार में बदल गई. इसमें एक लड़के को जब अपने देश में सच्चा प्यार नहीं मिला, तो वो थाईलैंड के बैंकॉक पहुंच गया.

वहां उसकी मुलाकात एक खूबसूरत लड़की से हुई, जिसके साथ उसने तीन दिन बिना कोई बात किए घूमना-फिरना शुरू कर दिया. लड़के ने न नाम पूछा, न कुछ और, बस गूंगे रोमांस में खोया रहा.

लड़की के जवाब ने चौंकाया

वीडियो के आखिरी हिस्से में जब लड़का लड़की से उसका नाम पूछता है, तो जो जवाब मिलता है, वो चौंका देने वाला होता है. लड़की की जगह सामने आता है एक भारी आवाज वाला इंसान, जो खुद को एंटोनियो बताता है. यह जानकर लड़का बिना कुछ कहे वहां से भाग खड़ा होता है.

किसने शेयर किया वीडियो?

इस मजेदार वीडियो को प्रसाद विधाते ने अपने इंस्टाग्राम पेज @saint_in_baggy पर शेयर किया है. वीडियो में वो खुद बताते हैं कि कैसे उन्हें बैंकॉक की सड़कों पर तीन दिन का "प्यार" मिला - जो आखिर में एक बड़ा झटका बन गया. ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के मकसद से बनाया गया है और लोगों को खूब हंसा रहा है. हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते।

जिसे प्रसाद अपना सच्चा प्यार समझ बैठे थे, वो असल में एक लड़का निकला, नाम था एंटोनियो. जैसे ही ये सच्चाई सामने आई, प्रसाद बिना कुछ कहे वहां से निकल भागे. जानकारी के लिए बता दें कि थाईलैंड में कई लड़के लड़कियों की तरह सजते-संवरते हैं, जिन्हें शीमेल कहा जाता है. हालांकि, ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के मकसद से बनाया गया है, इसलिए यह भी संभव है कि वीडियो में दिख रही लड़की को जानबूझकर एंटोनियो दिखाया गया हो. साभार जी मीडिया।

देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DIAplppN_2q/?igsh=MTAyam1iMmh3cHRreg==

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने