राजधानी में होने वाले राष्ट्रीय कांफ्रेंस में देशी विदेशी चिकित्सकों के बीच 23 अप्रैल को डॉ हरेंद्र देव सिंह होंगे सम्मानित

राजधानी में होने वाले राष्ट्रीय कांफ्रेंस में देशी विदेशी चिकित्सकों के बीच 23 अप्रैल को डॉ हरेंद्र देव सिंह होंगे सम्मानित

जौनपुर। क्रिटिकल केयर एवं ट्रामा की राष्ट्रीय कांफ्रेंस में देशी विदेशी चिकित्सकों एवं पदाधिकारियों के बीच 23 अप्रैल रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर लखनऊ के सभागार में डॉ हरेंद्र देव सिंह प्रिंसिपल डायरेक्टर ऑफ़ कृष्णा हार्ट केयर कैथलैब को (मेडिकस इलीट ऑनर राल ) सम्मान उनके ऐतिहासिक कार्य बीस हजार के पार लिए और वर्ल्ड रिकॉर्ड और गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए दिया जाने का न्योता दिया गया है जहां उन्हें सम्मानित किया जायेगा।

एक दिन में तकरीबन ढाई हजार लोगों की सुगर जाँच एवं उनकी विभिन्न जानकारी गूगल शीट पर डाली गई । किसी एक संस्था द्वारा  किया गया यह विश्व रिकॉर्ड है। इसके पहले डॉ हरेंद्र देवसिंह को इस कार्य के लिए देश की कई संस्था आर एस एस डी आई ,इनर सर्किल,यूपीसीआई ,और डॉक्टर्स  के एसोसिएशनएस ने सम्मानित किया ।  झाँसी आगरा गोवा वाराणसी हरिद्वार में भी उन्हें सम्मानित किया गया।

डॉ. हरेंद्र देव सिंह,फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने