ब्यूटी विद ब्रेन” की असल मिसाल है ये IAS अधिकारी, उनके अपने ही परिवार में हैं 3 IAS, 1 IPS और 5 RAS अफसर

ब्यूटी विद ब्रेन” की असल मिसाल है ये IAS अधिकारी, उनके अपने ही परिवार में हैं 3 IAS, 1 IPS और 5 RAS अफसर

झुंझुनू। यूपीएससी परीक्षा को हर साल लाखों छात्र क्लियर करने का सपना देखते हैं, लेकिन कामयाब कुछ ही हो पाते हैं. इस परीक्षा के तीनों कठिन चरणों को पार करना हर किसी के बस की बात नहीं होती.

फराह हुसैन ने यह कर दिखाया और साबित किया कि लगन, आत्मविश्वास और मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. यह सिर्फ एक सफलता की कहानी नहीं, बल्कि “ब्यूटी विद ब्रेन” की असल मिसाल है. फराह हुसैन ना सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी बुद्धिमत्ता और मेहनत से भी लोगों को प्रेरित कर रही हैं. उन्होंने भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक - यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा - को पास करके आईएएस अधिकारी बनने का सपना साकार किया. लेकिन फराह की कहानी यहीं खत्म नहीं होती. वह एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं जो सचमुच “सपनों के अफसर परिवार” जैसा है. उनके घर में 3 IAS, 1 IPS और 5 RAS अधिकारी हैं - यानी कुल 9 सदस्य उच्च पदों पर कार्यरत हैं. यह दिखाता है कि उनका पूरा परिवार सेवा, समर्पण और संघर्ष का दूसरा नाम है.

राजस्थान के छोटे से गांव से तय किया UPSC के गलियारों तक का सफर

फराह हुसैन का जन्म राजस्थान के झुंझुनू जिले के छोटे से गांव नावां में एक शिक्षित और प्रेरणादायक मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके परिवार की जड़ें सार्वजनिक सेवा और शिक्षा में गहराई से जुड़ी हुई हैं. ऐसे माहौल में पली-बढ़ीं फराह ने न सिर्फ अपने सपनों को बड़ा रखा, बल्कि उन्हें साकार कर दिखाया. फराह की सफलता के पीछे उनके परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उनके माता-पिता ने कभी उन्हें किसी दायरे में नहीं बांधा, बल्कि हमेशा बड़ा सोचने, ऊंचे लक्ष्य तय करने और उन्हें हासिल करने के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा दी. आज फराह हुसैन न केवल अपने गांव और जिले का नाम रोशन कर रही हैं, बल्कि देशभर की लड़कियों को यह संदेश दे रही हैं कि अगर आपके इरादे मजबूत हों और आपके पीछे सपोर्टिव परिवार हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती.

डाॅक्टर बनना चाहती थी फराह

फराह हुसैन ने अपनी स्कूली शिक्षा राजस्थान के झुंझुनू में पूरी की. शुरू में उनका सपना था कि वे डॉक्टर बनें, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, उनकी रुचि कानून और समाज सेवा की ओर बढ़ती गई. अपनी पढ़ाई के बाद वह मुंबई चली गईं, जहां उन्होंने प्रतिष्ठित गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई पूरी की. लॉ ग्रेजुएशन के बाद फराह ने कुछ समय तक क्रिमिनल वकील के तौर पर काम किया, लेकिन भीतर कहीं न कहीं एक बड़ी जिम्मेदारी निभाने की चाह बनी रही. यहीं से उनके दिल में यूपीएससी की तैयारी का विचार जन्मा. अपने पहले प्रयास में सफलता न मिलने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरे प्रयास में 2016 में उन्होंने यह कठिन परीक्षा पास कर ली. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 26 साल थी. उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 267 हासिल कर यह साबित कर दिया कि मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है.

परिवार में कई लोग हैं अफसर

नाम फराह सेरिश्ता पद / पदनाम
अशफाक हुसैन पिता पूर्व जिला कलेक्टर, 2016 में प्रमोट होकर IAS
लियाकत खान चाचा सीनियर IPS अधिकारी, IG के रूप में रिटायर्ड, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष
जाकिर खान चाचा IAS अधिकारी
फराह की बड़ी बहन बहन राजस्थान उच्च न्यायालय में वकील
शाहीन खान चचेरी बहन / कजिन सीनियर RAS अधिकारी
मोनिका कजिन की पत्नी DIG (जेल), जयपुर
ब्रिगेडियर शाकिब खान रिश्तेदार (सेना से जुड़े) ब्रिगेडियर, भारतीय सेना
कर्नल इशरत खान रिश्तेदार (सेना से जुड़े) कर्नल, भारतीय सेना
कमर उल जमान चौधरी पति IAS अधिकारी, वर्तमान में जोधपुर में तैनात
फराह खान प्रेरणास्पद नाम (सम्बंध नहीं) IRS अधिकारी, 2016 बैच, जोधपुर में तैनात। साभार पीके।

फराह हुसैन ,फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने