लंगड़े आशिक के लिए पति ने अपने पति का किया कत्ल,पुलिस के सामने खूब बहाए घड़ियाली आंसू, ऐसे खुला राज

लंगड़े आशिक के लिए पति ने अपने पति का किया कत्ल,पुलिस के सामने खूब बहाए घड़ियाली आंसू, ऐसे खुला राज

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में बेहद ही खौफनाक हत्याकांड सामने आया है। नसीराबाद थाना पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है और मृत व्यक्ति की पत्नी और उसके दिव्यांग प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया की पत्नी अपने पति की हत्या कराने के लिए इतनी आमादा थी कि उसने अपने दिव्यांग प्रेमी को कई बार हत्या करने के लिए उकसाया । लेकिन वह डरता रहा। बाद में अपने पति को मारने के लिए आईडिया भी उसी ने दिया । तब जाकर दिव्यांग प्रेमी ने पति की हत्या कर दी । पुलिस ने अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया है ।

नसीराबाद थाना इलाके पड़ी मिली लाश

अजमेर की एसपी वंदिता राणा ने बताया 8 अप्रैल को सुबह नसीराबाद थाना इलाके में सुनसान सड़क के नजदीक एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई । उसके शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे और गले के आसपास काटने के निशान थे । उसकी जांच पड़ताल की गई तो पहचान 42 साल की मस्तान के रूप में हुई ।

पुलिस के सामने पति की मौत पर फूट-फूटकर रोती रही

पुलिस ने जब मस्तान की पत्नी जनता को इस घटना के बारे में बताया तो वह फूट-फूट कर रोने लगी । एक बार तो पुलिस को भी यकीन हो गया की पत्नी का पति की हत्या में कोई हाथ नहीं है। जनता ने पुलिस को बताया कि परिवार की रंजिश में उसके पति की हत्या किसी ने कर दी है, पुलिस ने जांच पड़ताल जारी रखी । लेकिन इस बीच दिव्यांग ईमित्र संचालक बशीर की एंट्री हुई । पुलिस को सूचना मिली की जनता और बशीर में संबंध थे।

गला काटकर बीच सड़क फेंक दी डेडबॉडी

एसपी ने आज दोपहर में बशीर को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह जनता के साथ संबंध में था । उसका पति मस्तान हम दोनों के बीच में दीवार बन रहा था । जनता चाहती थी कि मैं बशीर को मार दूं , इसीलिए बशीर को पहले शराब पिलाई और बाद में जनता की मदद से उसका गला काट दिया और लाश को सड़क पर फेंक दिया । पुलिस ने बताया कि जनता और बशीर दोनों को गिरफ्तार किया गया । दोनों अपनी चार पहिया की स्कूटी पर फरार हो चुके थे। वह शहर छोड़ने ही वाले थे, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। साभार एशिया नेट।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने