अश्वनी चौहान हत्याकांड के मामले में 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,वीडियो शामिल

अश्वनी चौहान हत्याकांड के मामले में 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,वीडियो शामिल

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र में हुए अश्वनी चौहान हत्याकांड के मामले में 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी अमित यादव को केशवपुर गांव के पास मुराली की गुमटी के पास से गिरफ्तार किया।

आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल पंच और गमछा भी बरामद किया गया है। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी शिवम यादव को हत्या में प्रयुक्त डंडा, गमछा और बाइक के साथ गिरफ्तार कर चुकी है।
जानकारी के मुताबिक 28 मार्च 2025 को अश्वनी चौहान (32) गांव भरौली के मैकु उर्फ रामचन्द्र यादव और गौरव सिंह के साथ जीयनपुर में विशाल यादव के घर दावत में गया था। जब वह घर लौट रहा था, तब रास्ते में ग्राम जमीन नरहन के पास सड़क किनारे उसका शव मिला। मृतक की मां शिवकुमारी ने मैकु उर्फ रामचन्द्र और गौरव सिंह पर हत्या का शक जताते हुए थाने में तहरीर दी। जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने 10 अन्य आरोपियों शिवम यादव, अमित यादव, सर्फुद्दीन, सौरभ उर्फ करिया, आशीष यादव, अनुराग उर्फ अंश, आकाश यादव, विकास यादव और दो अज्ञात व्यक्तियों को भी नामजद किया। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि 5 अप्रैल को आरोपी शिवम यादव को चुनगपार मोड़ से गिरफ्तार किया गया था, जिसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लाठी, गमछा और मोटरसाइकिल बरामद हुई थी। आरोपी अमित यादव की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने शुक्रवार को मुबारकपुर थाना क्षेत्र के चक अमरौला बनकट गांव निवासी अमित यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर मुराली की गुमटी से 50 मीटर आगे जीयनपुर जाने वाले मार्ग के दाहिनी ओर एक पेड़ के पास ईंट के घेरे में छिपाया गया हत्या में प्रयुक्त पंच और गमछा बरामद किया गया।
प्रधानी चुनाव की रंजिश बनी हत्या की वजह
एसपी ग्रामीण चिराग जैन के मुताबिक अमित यादव ने बताया कि रामचंद्र उर्फ मैकु की अश्वनी चौहान से पिछले प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश थी। इस बार भी दोनों प्रधानी चुनाव लड़ना चाहते थे, जिसके चलते मैकु को डर था कि अश्वनी के मैदान में उतरने से वह हार सकता है। इसलिए उसने अश्वनी को रास्ते से हटाने की साजिश रची। मैकु ने अश्वनी को विश्वास में लेने के लिए उसके साथ दावत में जाना शुरू किया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। आरोपी ने बताया कि 28 मार्च की रात को विकास यादव के मुबारकपुर रोड स्थित मकान पर दावत थी, जिसमें वह और अन्य साथी शामिल थे। उसी रात मैकु ने अश्वनी को विशाल यादव के घर दावत के बहाने ले जाकर वहां से निकलने के बाद उसका पीछा किया। नरहन गांव के पास मैकु ने अपनी मोटरसाइकिल से अश्वनी की बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह गिर गया। इसके बाद मैकु, सौरभ उर्फ करिया, सर्फुद्दीन, अनुराग उर्फ अंश और अमित यादव ने डंडे, लोहे की रॉड और पंच से उस पर हमला किया, जबकि आशीष, आकाश, विकास और दो अन्य अज्ञात व्यक्ति उसे पकड़े रहे। अश्वनी को झाड़ियों में ले जाकर तब तक मारा गया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद सभी विकास यादव के घर चले गए। साभार ए यू।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/ParmarTimes/status/1910878418687701048?t=x__9YLwN1i0nK7sxiBFzIQ&s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने