26 साल की शादीशुदा युवती ने इंटर के छात्र से रचाई शादी,वीडियो पोस्ट कर कहा ऐसा... देखें वीडियो

26 साल की शादीशुदा युवती ने इंटर के छात्र से रचाई शादी,वीडियो पोस्ट कर कहा ऐसा... देखें वीडियो

अमरोहा । जिले के सैदनगली थाना इलाके के एक गांव निवासी करीब 26 वर्षीय शबनम ने 17 वर्षीय इंटर के छात्र से शादी कर ली है। साथ ही अपना नाम शिवानी रख लिया है। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है।

जिसमें वह कह रही है कि वह शादी से बहुत खुश है। उसे और उसके पति को परेशान न किया जाए।

शबनम की आठ साल पहले सैदनगली नगर पंचायत के एक मोहल्ला निवासी युवक से शादी हुई थी। उसकी तीन बेटियां भी हैं। करीब एक साल पहले पति सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था, जिसके बाद से पति शारीरिक रूप से कमजोर हो गया।

अब शबनम मोहल्ले के ही रहने वाले गैर समुदाय के इंटर के छात्र के साथ प्यार कर बैठी और उसी के साथ रहने की जिद करने लगी। चार दिन पूर्व दोनों पक्षों के लोगों ने इस बात को लेकर पंचायत की थी।

जिसमें गणमान्य लोगों की मौजूदगी में तय हुआ कि महिला अपनी मर्जी से जहां रहना चाहती है, रह सकती है। महिला अपने पति को पहले ही तलाक दे चुकी है। सोमवार को पहली बार शबनम कैमरे के सामने आई और खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।


कहा कि उसने अपनी मर्जी से दूसरी शादी कर ली और वह शबनम से शिवानी बन गई है। उन्हें कोई परेशान न करें। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि इस प्रकरण में कोई शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।

...प्रेमी से शादी कराएं, वरना जान दे दूंगी
उधर, अमरोहा के ही डिडौली में प्रेम प्रसंग का एक मामला सामने आया है। हाथ में ब्लेड लेकर थाने पहुंची युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। बोली, प्रेमी से शादी कराई जाए, वरना वह जान दे दूंगी। यह सुनकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी के परिजनों को थाने बुलाया गया। शादी की रजामंदी के बाद युवती को उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है।

यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव का है। गांव निवासी किसान की बेटी का पड़ोस में ही रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दो साल से दोनों के बीच चल रहा प्रेम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है। परिजनों की सख्ती के चलते युवती की प्रेमी से बात होनी बंद हो गई। सोमवार को किसी तरह घर से भाग कर युवती थाने पहुंच गई। उसके हाथ में ब्लेड था।

युवती ने पुलिस कर्मियों से कहा कि वह गांव के ही युवक से प्यार करती है और उसके साथ शादी करना चाहती है। युवती ने हाथ में लिया ब्लेड दिखाकर कहा कि प्रेमी से मेरी शादी कराई जाए, वरना जान दे दूंगी। किसी तरह महिला पुलिसकर्मियों ने युवती को पड़ककर उसके हाथ से ब्लेड छीना। इसके बाद युवती और उसके प्रेमी के परिजनों को थाने बुलाया। यहां दोनों पक्षों को समझ कर माहौल शांत किया। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि युवती और उसके प्रेमी के परिजन शादी के लिए राजी हो गए हैं। लिहाजत, सहमति के बाद युवती को उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है। साभार ए यू।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/Lavkush321/status/1909575041664401447?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने