गुरुग्राम । गुरुग्राम में एक शख्स के साथ उसकी पत्नी और प्रेमी ने मारपीट की। जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी। दरअसल व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा।
जब पति ने पत्नी को धमकाया, तो उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की ही पिटाई कर दी। प्रेमी ने अवैध हथियार से उसके सिर पर वार भी किया। जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि मारपीट के दौरान हथियार गली में गिर गया, वरना मेरठ जैसी बड़ी घटना गुरुग्राम में भी हो सकती थी। पीड़ित पति ने इस मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।
2 साल पहले हुई थी लव मैरिज
पुलिस ने बताया की मूल रूप से झज्जर के रहने वाले मौसम ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि वह पेशे से कैब ड्राइवर है। मौसम ने दो साल पहले पंजाब के मोगा की रहने वाली ज्योति के साथ लव मैरिज की थी। वह गुरुग्राम में पत्नी के साथ बसई एन्कलेव में रहता है। वह 6 अप्रैल की रात ड्यूटी पर गया था और 7 अप्रैल की सुबह जल्दी घर वापस आ गया। जहां उसे ज्योति कमरे में नहीं मिली। जब वह छत पर गया उसने अपनी पत्नी को गांव के युवक नवीन के साथ देखा। दोनों छत पर हाथों में हाथ डालकर खड़े थे। इस पर मौसम ने उन्हें टोका, यह बात नवीन और ज्योति को पसंद नहीं आई और उन्होंने मौसम के साथ झगड़ा शुरू कर दिया।
नवीन के अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
मौसम ने आरोप लगाया है कि नवीन ने उसपर देशी कट्टा तान दिया और उसे डराया। जिसके बाद कट्टे के बट से उसके सिर पर वार किया। मारपीट के दौरान ज्योति ने भी नवीन का साथ दिया और उसने मौसम को पीछे से पकड़ लिया। जब मौसम ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया, तो गली वाले लोग इकट्ठा होने लगे। इस दौरान दोनों झगड़ा करते हुए सीढियों से गिरकर नीचे पहुंच गए। मौसम ने नवीन का कट्टा छीन लिया और भागते हुए उसे फेंक कर मारा। जिस कारण कट्टा गली में गिर गया। इस पर नवीन और ज्योति मौके से फरार हो गए। इस मामले की सूचना पाकर सेक्टर -10 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौसम को अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। मौसम की शिकायत के आधार पर सेक्टर-10 थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी नवीन का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। पुलिस इस मामले की जांच की कर रही है। टीएनएच।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें