JAUNPUR: यात्री गण ध्यान दे,जौनपुर, जंघई जंक्शन से होकर गुजरेंगी दो जोड़ी ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

JAUNPUR: यात्री गण ध्यान दे,जौनपुर, जंघई जंक्शन से होकर गुजरेंगी दो जोड़ी ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

जौनपुर। ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए बेलगावी-मऊ एक्सप्रेस व मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। इससे जिले के यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे कुलदीप तिवारी ने बताया कि बेलगावी से मऊ के लिए यह ट्रेन 6, 13, 20, 27 अप्रैल और 4, 11 मई को चलेगी। जौनपुर जंक्शन पर आगमन सुबह 7.33 एवं प्रस्थान सुबह 7.35, शाहगंज जंक्शन पर सुबह 8.15 व प्रस्थान सुबह 8.17 बजे होगी। आज़मगढ़ जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। वापसी में मऊ से बेलगावी के लिए यह ट्रेन 9, 16, 23, 30 अप्रैल और 7, 14 मई को चलाई जाएगी। यह ट्रेन आठ अप्रैल बुधवार को रात 8 बजे मऊ से प्रस्थान करेगी। शुक्रवार को शाम 5 बजे बेलगावी पहुंचेगी।
शाहगंज जंक्शन पर आगमन रात 9.55 व प्रस्थान रात 10 बजे, जौनपुर जंक्शन पर आगमन रात 10.58 बजे व प्रस्थान रात 11 बजे होगी। इसी क्रम में मुंबई सेंट्रल से वाराणसी के लिए यह ट्रेन अप्रैल में 9, 16, 23 व 30 को व मई में 7, 14, 21, 28 को व जून में 4, 11, 18 व 25 को चलेगी। यह विशेष ट्रेन मुंबई सेंट्रल से नौ अप्रैल बुधवार को रात 10:50 बजे प्रस्थान करेगी लखनऊ, रायबरेली, अमेठी होते हुए शुक्रवार को जंघई स्टेशन पर सुबह आठ बजे एवं वाराणसी जंक्शन पर 11:30 बजे पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन वाराणसी से मुंबई सेंट्रल के लिए अप्रैल में 11, 28, 25 को, मई में 2, 9, 16, 23, 30, जून में 6, 13, 20, 17 को चलाई जाएगी।
यह ट्रेन 2:30 बजे वाराणसी से प्रस्थान करेगी। जंघई स्टेशन पर दोपहर 3:42 बजे पहुंचेगी। प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली लखनऊ होते हुए तीसरे दिन 4:20 पर मुंबई पहुंचेगी। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने