चरित्र संदेह की शक में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,3 दिन लाश के साथ बिताए

चरित्र संदेह की शक में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,3 दिन लाश के साथ बिताए

आगरा। जिले के सुंदरपाड़ा क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक शक्ति ने अपनी पत्नी पार्वती उर्फ शिवानी की हत्या की। यह हत्या अवैध संबंधों के संदेह में की गई थी। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ सामने आई हैं। पत्नी को रील बनाने का शौक था और वह अक्सर बाहर जाती थी, जिससे पति को शक होने लगा था।

हत्या से कुछ दिन पहले पत्नी बाहर गई थी, जिससे पति नाराज हो गया। उसने पत्नी का मुंह कपड़े से बांधकर चाकू से गला काट दिया। जान बचाने के लिए उसने हाथों की नसें भी काट दीं। इसके बाद वह शव को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था और तीन दिन तक शव के साथ ही रहा।

डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के फोन पर अनजान नंबरों से लगातार मैसेज आते थे। जब उसने इस बारे में पूछा, तो पत्नी झगड़ा करती थी। 20 दिन पहले भी झगड़ा कर वह भोपाल चली गई थी, लेकिन पति ने उसे वापस लाकर घर ले आया।

रविवार सुबह, जब पत्नी ने फिर से झगड़ा किया, तो गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी। हत्या के बाद, आरोपी ने पत्नी का मोबाइल पड़ोसी को बेच दिया और शराब पीकर घर आया। वह शव के पास ही सोता रहा और पड़ोसियों से सामान्य बातचीत करता रहा ताकि किसी को शक न हो।

हालांकि, पत्नी की बहन गीता जब घर आई, तो उसने शव को देखा और आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। साभार जीएचजी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने