JAUNPUR: युवक का शव अस्पताल संचालक ने देने से किया इंकार,पुलिस के दखल के बाद मिला शव

JAUNPUR: युवक का शव अस्पताल संचालक ने देने से किया इंकार,पुलिस के दखल के बाद मिला शव

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के नईगंज में स्थित निजी अस्पताल में बुधवार की देर रात मरीज की मौत के बाद भी अस्पताल संचालक पर परिजनों ने शव न देने का आरोप लगाया। इसको लेकर बृहस्पतिवार की सुबह परिजनों ने हंगामा भी किया।

सुनवाई न होने पर डीएम डाॅ. दिनेशचंद्र व एसपी डा. कौस्तुभ कुमार को ज्ञापन दिया गया। पुलिस के हस्तक्षेप पर 16 घंटे बाद शव परिजनों को दिया गया। हंगामे के चलते आवागमन भी बाधित रहा।
जफराबाद कस्बे निवासी परदेशी निषाद ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया कि बीते 24 मार्च को उसके लड़के शुभम निषाद व उसके दो दोस्तों की बाइक से नेहरू नगर स्कूल के पास दुर्घटना हुई थी। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई थी। अन्य बच्चों को वह लेकर जिला अस्पताल ले गए तो वहां लोगों ने जवाब दे दिया था। इसके बाद नईगंज में स्थित एक हास्पिटल में भर्ती कराया गया, वहां से आराम न मिलने पर 26 मार्च को नईगंज तिराहे पर ही दूसरे अस्पताल में ले जाया गया। इलाज चल रहा था कि एक अप्रैल को हॉस्पिटल के प्रबंधक द्वारा कहा गया कि आपका मरीज मर चुका है। उसको लेकर जाओ। फिर कुछ देर बाद कहा कि शव सुबह लेकर जाना। शव मांगने पर अस्पताल के लोग आनाकानी कर रहे हैं। डीएम व एसपी के हस्तक्षेप के बाद शाम करीब चार बजे परिजनों को शव दिया गया। इसके बाद परिजन रवाना हुए। कोतवाल मिथिलेश मिश्र ने कहा कि मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस भेजकर दोनों पक्षों को समझा दिया गया है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने