3 बच्चे की मां अपने प्रेमी के साथ फरार, बच्चों को छोड़ गई पति के पास,वीडियो जारी कर पति को दी चेतावनी

3 बच्चे की मां अपने प्रेमी के साथ फरार, बच्चों को छोड़ गई पति के पास,वीडियो जारी कर पति को दी चेतावनी

बिजनौर । जिले के बढ़ापुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, वह अपने तीन बच्चों को भी छोड़ गई।

इतना ही नहीं, उसने सोशल मीडिया पर तीन वीडियो जारी कर अपने पति को चेतावनी दी और अपने फैसले को मजबूरी बताया।

महिला का कहना है कि उसने अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है और अब वह अपनी नई जिंदगी में खुश है। वहीं, महिला के पति ने आरोप लगाया है कि वह तीन लाख रुपये नगद और छह तोला सोना लेकर भागी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

वीडियो में विवाहिता ने क्या कहा?

महिला ने अपने वीडियो में साफ कहा कि उसका पीछा करना बेकार है। उसने अपने पति को सीधी चेतावनी देते हुए कहा: "तुम अपना पैसा और टाइम बर्बाद करोगे। इससे अच्छा है कि अपनी जिंदगी सुकून से जियो और मुझे भी जीने दो। अगर ज्यादा परेशान करोगे तो बिना पैसे लगाए भी तुम्हारे खिलाफ केस ठोक दूंगी। अब मोदी सरकार चल रही है, मैं छोटी नहीं हूं, मैंने सोच-समझकर फैसला किया है।"

पति पर गंभीर आरोप, शादी छोड़ने की बताई वजह

महिला ने अपने पति पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए कहा: "जो साथ निभाने का वादा किया था, वही कहता था कि कपड़े उतारकर मारूंगा, थूक चटवाऊंगा। ऐसी बातें मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती थी, इसलिए अपने प्रेमी के साथ चली गई। अब तुम मेरा पीछा मत करो, वरना तुम्हें भारी पड़ेगा। यह मेरी मर्जी और मेरी जिंदगी है। साभार एनएच।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/TrueStoryUP/status/1896054249529933999?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने