पुलिस वाले को योगी आदित्यनाथ ने सिखाया सबक, दे डाली खुली चुनौती, देखें वायरल वीडियो

पुलिस वाले को योगी आदित्यनाथ ने सिखाया सबक, दे डाली खुली चुनौती, देखें वायरल वीडियो

गोरखपुर: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। देश के सबसे चहेते सीएम योगी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उनका हर अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। उनका ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उन्हें नायक फिल्म का अनिल कपूर बता रहे। आइये जानते हैं वायरल हो रहे इस वीडियो में क्या है?

आइये जानते हैं वायरल हो रहे इस वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि योगी बीच सड़क पर लोगों के बीच में हैं। उन्हें लोगों ने घेर रखा है। योगी इस दौरान एक पुलिस वाले को खूब खरी खोटी सुनाते हुए दिख रहे। वीडियो में योगी ने अपने सिर पर भगवा ओढ़े हुए हैं। इससे पता चलता है कि कड़ी धूप की वजह से उन्होंने ऐसा किया होगा। योगी पुलिस वाले से सख्त होकर पूछ रहे कि जो मार खा रहा है, उसे आप थाने में बैठा रखे हो। 24 घंटे से ज्यादा आप किसी को नहीं बैठा सकते तो क्यों बैठा रखा है?

वर्दी उतारो

योगी आगे कहते हैं कि पुलिस वाले FIR लिखने के लिए घूस ले रहे। एक महिला कहती है कि ये पुलिस वाला पाया लेते हैं। मेरे से एक सिपाही ने पैसा लिया। योगी फिर कहते हैं कि, जिसने पैसा लिया है, उसके खिलाफ FIR कीजिये और उसे थाने में बैठाइये। ये लोग वर्दियों को कलंकित कर रहे। वो पुलिस वाले को कह रहे है कि वर्दी उतार लो तब जाकर किसी पार्टी का समर्थन करो। पार्टी बनना है तो वर्दी उतारिये कर खुले मैदान में आइये। पुलिस की नौकरी करनी है तो मर्यादा में रहिये।

कब का है ये वीडियो

आपको बता दें कि वायरल हो रहा यह वीडियो आज का नहीं है। ये साल 2015 के मई महीने का है। उस समय योगी गोरखपुर से भाजपा के सांसद हुआ करते थे। यूपी की बागडोर उस समय अखिलेश यादव के हाथों में थी। उसी समय सीएम योगी ने पुलिस वाले को नियम कानून समझाया था। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सब कह रहे कि महाराज जी का हमेशा जलवा था।साभार आइके।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/ManishKasyapsob/status/1909088719362982130?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने