JAUNPUR: जनपद वासियों के लिए खुशखबरी,गंभीर बीमारी में अब नहीं जाना होगा गैर जनपद,आईपीडी और आपात सेवा जल्द होगी शुरू

JAUNPUR: जनपद वासियों के लिए खुशखबरी,गंभीर बीमारी में अब नहीं जाना होगा गैर जनपद,आईपीडी और आपात सेवा जल्द होगी शुरू

जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने की तैयारी हो रही है। मेडिकल कॉलेज में इसी माह से इन-पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) और आपात कालीन सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

मरीजों को इलाज के लिए दूसरे जनपद नहीं जाना पड़ेगा। बीते वर्ष सितंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका वर्चुअल शिलान्यास किया था। मेडिकल कॉलेज में अभी तक केवल ओपीडी सेवा चल रही थी। आईपीडी और इमरजेंसी सेवा की शुरुआत के बाद मेडिकल कॉलेज में ही गंभीर मरीजों को भर्ती कर प्राथमिक और माध्यमिक स्तर की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जिले के हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नई ऊंचाई मिलेगी। मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 200 से अधिक मरीज परामर्श और उपचार के लिए पहुंचते हैं। हालांकि अत्यंत गंभीर मरीजों की सर्जिकल प्रक्रियाएं या ऑपरेशन की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं हो सकेगी। ऑपरेशन थिएटर को चालू करने में समय लगेगा। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने