बाप ने अधेड़ से तय की निकाह,बेटी को पसंद था हिंदू लड़का,मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से दोनों ने रचाई शादी

बाप ने अधेड़ से तय की निकाह,बेटी को पसंद था हिंदू लड़का,मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से दोनों ने रचाई शादी

बरेली । जिले में लखीमपुर खीरी जिले की रहने वाली गुलबसा ने धर्म परिवर्तन के बाद सनातन को अपना लिया और फिर अपने दोस्त सुमित से एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली.

इस दौरान गुलाबसा का पहले शुद्धिकरण करवाया गया और फिर मंदिर में दोनों ने भगवान को साक्षी मानकर एक दूसरे को हमेशा हमेशा के लिए अपना जीवनसाथी बना लिया. फिलहाल गुलबसा और सुमित की शादी के वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर को वायरल हो रहे हैं.

गुलबसा ने बताया कि परिवार के लोग उसकी शादी किसी अधेड़ से करना चाहते थे जो उसे बिल्कुल पसंद नहीं था. वह भी उड़ता पंछी की तरह खुले आसमान में पंख फैला कर उड़ना चाहती थी. इसके लिए उसे एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश थी. गुलबसा एक फैक्ट्री में काम करती थी और वहीं फैक्ट्री में ही पीलीभीत जिले के बीसलपुर इलाके का रहने वाला सुमित भी नौकरी करता था. दोनों में जान पहचान हुई और फिर इसके बाद जान पहचान दोस्ती में बदल गई.

दरअसल, लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी इलाके के रहने वाली गुलबसा बड़ी हुई तो गुलबसा की शादी उनके माता-पिता किसी उम्र दराज व्यक्ति से करना चाहते थे. जो कि गुलबसा को बिल्कुल पसंद नहीं था. गुलबसा अपनी पसंद की शादी करना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने अपने परिवार के लोगों को जब सुमित का जब नाम बताया तो परिवार के लोग बौखला गए. मजहब बीच में आ गया। इसके बाद गुलबसा ने सुमित से बातचीत की और दोनों ने घर छोड़ दिया और बरेली के एक मंदिर में आकर हिंदू रीति रिवाज से ईश्वर को साक्षी मानकर एक दूसरे के लिए हमेशा हमेशा के लिए अपना बना लिया. फिलहाल गुलबसा और सुमित की शादी के वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. साभार एनएच।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने