जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र की एक गांव की महिला ने एक युवक पर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला बगल के ही एक गांव के युवक से प्रेम करती थी। युवक ने पहले महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उससे संबंध बनाए फिर उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला का यौन शोषण करता। साथ ही उससे रुपये में मांगने लगा। धीरे-धीरे महिला के सारे जेवर बिक गये। हालांकि महिला का पति इस दौरान मुंबई से कई बार घर आया लेकिन महिला अपने पति को कुछ बताने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। एक सप्ताह पहले पति लौटा तो उसने आपबीती बताई। दंपति ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें