पति से अलग रह रही महिला से चाचा ने जबरन संबंध बनाने का किया प्रयास,विरोध करने पर दी तालिबानी सजा; देखें वीडियो

पति से अलग रह रही महिला से चाचा ने जबरन संबंध बनाने का किया प्रयास,विरोध करने पर दी तालिबानी सजा; देखें वीडियो

वैशाली । ज़िले के हाजीपुर अनुमंडल अंतर्गत बिदूपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर गांव से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक शादीशुदा महिला को खाप पंचायत की तर्ज पर तालिबानी सजा दी गई।

पंचायत के बीचों-बीच महिला को बेरहमी से पीटा गया। आरोप है कि इस दौरान उसकी मां और बहन पर भी हमला किया गया।

घटना के मुताबिक, गांव में पंचायत बुलाई गई थी, जहां शादीशुदा महिला पर आरोप लगाकर उसे लात-घूंसों और लाठी-डंडों से पीटा गया। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि और पंचायत के अन्य सदस्य मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने इस हिंसा को रोकने की कोशिश नहीं की। भीड़ के बीच महिला को इस कदर पीटा गया कि माहौल दहशत में बदल गया। महिला के अनुसार, आरोप लगाने वालों में उसका चाचा भी शामिल था।

बाल खींचकर घसीटा गया

पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका चाचा उसे पति से अलग कर जबरन संबंध बनाना चाहता था। जब उसने इसका विरोध किया तो उस पर झूठे आरोप लगाकर पंचायत बुलाई गई और उसे 'सजा' दी गई। यही नहीं, जब उसकी मां और बहन उसे बचाने पहुंचीं तो उनके साथ भी मारपीट की गई, बाल खींचकर घसीटा गया और अपमानित किया गया।

बर्बरता की हदें पार

महिला ने बताया कि पंचायत में यह तक कहा गया कि “इसे पोल से बांध दो और चमड़ी उधेड़ दो”, जो बर्बरता की हदें पार करता है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे पुलिस को सौंपा गया है। हालांकि, पुलिस ने शुरू में मुखिया प्रतिनिधि की मौजूदगी से इनकार करते हुए मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की, लेकिन अब वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता का कहना है कि शिकायत करने के बाद से उसे और उसके परिवार को धमकियां मिल रही हैं। भाई को उठवा लेने और पिता की हत्या करने की धमकी दी जा रही है। फिलहाल पीड़िता इंसाफ की गुहार लगा रही है। साभार आइके।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/ZeeBiharNews/status/1908066895154106710?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने