बिजनौर । जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। यहां कूड़े के ढेर के पास एक गड्ढे से पुलिस ने युवती आसिफा का कंकाल बरामद किया। डेढ़ साल से लापता आसिफा की जिंदगी का अंत बेहद खौफनाक तरीके से हुआ।
पुलिस ने इस हत्याकांड में उसके पति, जेठ और चाची को गिरफ्तार किया है। जांच में जो सच्चाई सामने आई, उसे सुनकर हर कोई हैरान है। यह कहानी प्यार, शादी, शक और साजिश का ऐसा मिश्रण है, जो दिल को झकझोर देता है।
दो शादियों का अनोखा सफर
आसिफा की जिंदगी में शादी का सिलसिला कुछ अलग ही रहा। पहले उसने अपने छोटे भाई कामिल से निकाह किया, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और तलाक हो गया। इसके बाद आसिफा ने अपने जेठ आदिल के साथ शादी कर ली। यह दूसरा निकाह भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। रिश्तों में दरारें पड़ने लगीं और शक की आग भड़क उठी। आसिफा का पति आदिल यह मानने लगा कि उसकी पत्नी का किसी तीसरे शख्स के साथ चक्कर चल रहा है। यही शक इस कहानी का सबसे बड़ा विलेन बन गया।
शक ने लिखी खून की इबारत
पुलिस की जांच से पता चला कि आदिल का शक इतना गहरा हो गया था कि उसने अपनी पत्नी को खत्म करने की ठान ली। उसने अपने छोटे भाई कामिल और चाची को इस साजिश में शामिल किया। तीनों ने मिलकर आसिफा की हत्या कर दी और शव को कूड़े के गड्ढे में दफना दिया। डेढ़ साल तक यह राज छिपा रहा, लेकिन आखिरकार सच सामने आ ही गया। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और इस हत्याकांड की हर कड़ी को जोड़ने में जुटी है। साभार यूपी यूके लाइव।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें