JAUNPUR खतरे में सपा ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी,समर्थन में पड़े 29 वोट,अविश्वास प्रस्ताव के लिए पड़े इतने वोट

JAUNPUR खतरे में सपा ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी,समर्थन में पड़े 29 वोट,अविश्वास प्रस्ताव के लिए पड़े इतने वोट

जौनपुर। धर्मापुर विकास खंड से सपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव की कुर्सी खतरे में पड़ गई है। बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान 31 वोट पड़े हैं। इनमें से दो वोट अवैध पाए गए।

अविश्वास के समर्थन में 29 वोट पड़े हैं। पूरी रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है। अब डीएम को अंतिम निर्णय लेना है। फिलहाल, वोटिंग से भाजपा समर्थित बीडीसी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि विमलेश की कुर्सी जानी तय है। वोटिंग में 13 बीडीसी ने हिस्सा नहीं लिया था। बताया जा रहा है कि वोटिंग से दूरी बनाने वाले बीडीसी सपा समर्थित थे। भाजपा समर्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) नीलम पाल ने 20 जनवरी को धर्मापुर के ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव के खिलाफ 30 से ज्यादा निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षर के साथ शपथपत्र दिया था। जिलाधिकारी को पत्र लिखा था कि अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। इस पर वोटिंग कराई जाए। जिलाधिकारी ने नोटिस दिया और वोटिंग की डेट नौ अप्रैल तय कर दी। एसडीएम सदर को चुनाव अधिकारी नामित किया गया। एसडीएम की निगरानी में ही बुधवार को वोटिंग हुई। 45 मिनट तक चली प्रक्रिया में 44 में 31 बीडीसी वोट डालने पहुंच सके। 13 बीडीसी नहीं आए। बताया जा रहा है कि सपा समर्थित बीडीसी ने जानबूझकर अविश्वास प्रस्ताव से दूरी बनाई है। दो सदस्य आए तो उन्होंने गलत तरीके से वोटिंग कर दी। इससे वोट अवैध करार दे दिए गए। 29 वोट अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में पड़े हैं। बुधवार को हुई बैठक मे्ं अविश्वास प्रस्ताव पर कुल 31 मत डाले गए। इसमें 29 मत अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े, जबकि दो मत अवैध पाए गए। पूरी जानकारी जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र को दी गई है। अविश्वास प्रस्ताव पर अंतिम फैसला जिलाधिकारी ही लेंगे। - पवन कुमार सिंह, एसडीएम सदर
ब्लॉक प्रमुख के इस्तीफे का पत्र वायरल-धर्मापुर ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव का जिला पंचायत अध्यक्ष के नाम लिखा इस्तीफे का पत्र दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। इसे लेकर चर्चा भी रही। हालांकि विमलेश यादव ने इस्तीफा देने से इन्कार किया है। उनका कहना है कि किसी ने उनके पत्र को इस्तीफे का रूप देते हुए फर्जी तरीके से वायरल कर दिया है। इसकी जांच होनी चाहिए। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने