भोजीवुड। भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु आपको याद होगा। जी हां ये वही त्रिशाकर मधु हैं, जिन्होंने साल 2021 में काफी लाइमलाइट बटोरी थी। त्रिशाकर मधु अपने भोजपुरी में अपने म्यूजिक वीडियोज के लिए जानी जाती हैं।
स्टेज डांसर से म्यूजिक इंडस्ट्री और फिर फिल्मों में कदम जमा चुकीं त्रिशाकर मधु उस समय ज्यादा चर्चा में रहीं जब उनका प्राइवेट वीडियो लीक हो गया। इसके लिए उन्हें काफी कुछ सहना पड़ा। महीनों तक वो घर से बाहर नहीं निकल पाई थीं। लेकिन, इस एमएमस कांड के बाद उन्हें उनकी पहली फिल्म ‘नमक हराम’ मिली थी। ऐसे में अब भोजपुरी एक्ट्रेस ने करीब 4 साल बाद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलकर बात करते हुए कहा कि वो एक साजिश का शिकार हुई हैं। इसके कांड के चलते उन्हें डिप्रेशन तक झेलना पड़ा था।
दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु ने हाल ही में निधि झा के पॉडकास्ट में एमएमएस कांड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री और बड़े स्टार्स के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं जिस घर से आती हूं ना वहां ये नहीं सिखाया जाता है कि मैं किसी को यूज करके आगे बढ़ूं। इंडस्ट्री में बहुत लोग बहुत कोशिश किए। सभी लोग सच्चाई को जानते हैं फिर चाहे सामने वाला चाहे जितना ऊपर से हां ना करे लेकिन अंदर की सच्चाई सभी को पता होती है और स्ट्रगलर के साथ क्या गुजरती है। मेरा कोई गॉड फादर नहीं था और ना ही कोई मेरा हाथ पकड़कर इंडस्ट्री में लेकर आया था। मैं स्टेज डांसर थी क्योंकि मुझे डांस करना पसंद था तो सोचा कि अगर स्टेज पर डांस करूंगी तो नए-नए कपड़े पहनने के लिए मिलेंगे। मैं किसी के साथ तूतू मैंमैं करने वाली लड़की नहीं हूं। वो कहते हैं ना कि जब लंगूर को अंगूर नहीं मिलता तो अंगूर खट्टे होते हैं। यही मेरे साथ हुआ। लोग कहते हैं कि मैंने पब्लिसिटी के लिए किया। अगर मेरा उस समय गोल्डन पीरियड चल रहा था तो मैं अपना करियर बर्बाद करने के लिए ऐसा क्यों करूंगी। अगर मुझे कोई नहीं जानता-पहचानता तो मैं ऐसा करती तो समझ भी आता है लेकिन फेमस होने के बाद भी मैं ऐसा क्यों करूंगी।’
खेसारी के साथ रिलीज हुआ गाना, मिली धमकी
त्रिशाकर मधु आगे कहती हैं, ‘इसी के साथ ही मेरा गाना ‘बोल बम’ खेसारी जी के साथ आता है और ठीक 5 दिन बाद मेरे पास धमकी भरे कॉल आने शुरू हो जाते हैं। पहले एक बेबुनियाद फोटो वायरल किया गया मेरा। ये किसी लड़की ने किया था। एक लड़की ही लड़की की सबसे बड़ी दुश्मन होती है। इस फोटो के वायरल होने के बाद जो लोग मेरे साथ खड़े होने की बात करते थे वो साथ दिखे ही नहीं। आज जब मैंने जीरो से शुरू किया तो वो लोग मुझसे बात तक नहीं करते हैं। खेसारी के साथ जब मेरा गाना आता है तो उसके बाद मेरे पास छोटी-छोटी वीडियो क्लिप आने लगती है। ये सब बात वीडियो वायरल होने के पहले की बात है। खेसारी के साथ गाना के करीब एक महीने या 15 दिन बाद ही मेरा वीडियो वायरल हुआ था।’
त्रिशाकर मधु आगे वायरल वीडियो लेकर कहती हैं, ‘मेरा उस समय सबसे ज्यादा साथ पवन सिंह जी ने दिया। उन्होंने मुझे कभी एहसास ही नहीं होने दिया।’ इस पर निधि का इशारा खेसारी लाल की ओर होता है कि क्या उनकी टीम की ओर से वीडियो वायरल करवाया गया? तो इस पर त्रिशा कहती हैं, ‘मैं उनका नाम भी खुलकर नहीं ले सकती हूं क्योंकि मैं 100 प्रतिशत श्योर नहीं हूं कि उन्होंने ही करवाया है। हां लेकिन, इतना जानती हूं कि इंडस्ट्री से ही वीडियो वायरल कराया गया है। इसमें बहुत बड़ा ग्रुप का हाथ है। अगर में इसमें बड़े ग्रुप का हाथ नहीं होता तो मैं इस मामले में केस नहीं लड़ रही होती।’ भोजपुरी एक्ट्रेस लड़कियों पर आरोप लगाती हैं, ‘ग्रुप में लड़के के साथ-साथ लड़कियां भी शामिल होती हैं। मैं किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं रही और यही वजह रही है कि मेरा वीडियो वायरल हुआ। मैंने शुरू में कहा ना कि जिसे अंगूर मिला नहीं तो उसके लिए अंगूर खट्टे हैं।’
त्रिशाकर को मिला था ऐसा ऑफर
त्रिशाकर ने आगे दावा किया, ‘कई लोगों ने बहुत बड़े-बड़े सपने दिखाए थे और मैं एक फोन कॉल पर बोली कि मुझे ऐसा नहीं करना है। मैं अपने बदौलत एक स्विफ्ट डिजायर भी खरीद लूंगी ना तो मुझे खुद पर गर्व होगा। हमारे भोजपुरी में गंदगी बहुत ज्यादा है। यहां लड़कियों को जूती के बराबर समझा जाता है। साभार जनसत्ता।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें