वाराणसी। जिले के गौरी बाजार की बहू देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की निजी सचिव नियुक्त हुई हैं। 2014 बैच की निधि तिवारी भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी हैं। वह वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उप सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
उनके इस उपलब्धि पर पूरे परिवार सहित अन्य लोगों ने खुशी जताई है।
निधि तिवारी मूलरुप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के महमूरगंज की निवासी हैं। उनका विवाह कस्बा निवासी सुशील जायसवाल पुत्र भगवान जायसवाल से वर्ष 2006 में हुआ। पति सुशील एमबीबीएस एमडी हैं, जो वाराणसी में चिकित्सक पद पर तैनात हैं। परिवार में पांच भाईयों में सबसे छोटे हैं। माता-पिता का निधन हो चुका है। अन्य भाई अपने कामकाज में लगे हैं।
विवाह के बाद भी निधि वाराणसी में रहकर तैयारी में जुटी रही। कठिन परिश्रम से निधि ने सिविल सेवा परीक्षा 2013 में उत्तीर्ण किया। इसके पूर्व वह वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के पद पर कार्यरत रहीं। नौकरी के साथ ही वे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटी रही। वर्ष 2013 में सिविल सेवा परीक्षा में 96 वी रैंक मिली।
आईएफएस निधि तिवारी प्रधानमंत्री मोदी की निजी सचिव बनने से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत रहीं। इससे पहले वह विदेश मंत्रालय के डिस-आर्मामेंट एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी अफेयर्स डिवीजन में अंडर सेक्रेटरी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें