जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के भादी हेनवातर गांव के समीप देशी शराब की दुकान खोलने की बात सुनकर महिलाओं ने कोतवाली का घेराव करके विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्राधिकारी व एसडीएम को तहरीर देकर मामले से अवगत कराया।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गांव निवासी दीपक मौर्या ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि खरौना ग्राम सभा के देशी शराब का ठेका भादी ग्राम सभा में जोगिन्दर मौर्या का मकान किराए पर लेकर खोला जा रहा है। जिस मकान में दुकान खुल रही है, उसी मकान में किराए पर परिवार के साथ रहते हैं। आरोप है उक्त रोड पर गांव के बच्चे और बच्चियां बगल स्थित विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य करते हैं। इस मौके पर कृष्ण चंद यादव, संतोष कुमार, चेतन, राजेश, राशिद, इंदल, राकेश, इश्तियाक, विष्णु, आकाश, नवनीत समेत गांव की महिलाएं मौजूद रहीं। कोतवाली पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुटी। इस संबंध में एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया ने बताया कि गांव की कुछ महिलाएं दुकान का विरोध करते हुए शिकायत की हैं। मामले की जांच कराई जा रही है। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें