आगरा। एत्मादपुर थाना इलाके में बुधवार को एक युवक ने अपने भाई की ससुराल जाकर पहले उसकी साली की गोली मारकर हत्या की और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, युवक भाई की साली से प्रेम करता था और वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के घर वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे।
लिहाजा, युवक ने युवती की हत्या कर खुद को खत्म कर लिया। पुलिस के अनुसार फिरोजाबाद जिले के टुंडला के निवासी दीपक (23) ने एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहनकला गांव में स्थित अपने भाई की ससुराल पहुंचकर भाई की साली ज्योति (22) को एक कमरे में गोली मारी और फिर उसके बाद खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली।
वारदात से पहले क्या हुआ?
जानकारी के मुताबिक, वारदात रहनकला गांव की है। बताया जाता है कि टूण्डला निवासी दीपक अपने भाई की ससुराल रहनकला गांव आया था। जब वह घर पहुंचा तो उस वक्त उसकी भाभी, सास और अन्य परिजन मौजूद थे। इसी दौरान दीपक ने ज्योति के बारे में पूछा। युवती की मां ने कहा वह घर से बाहर गई है। इस दौरान दीपक ने चाय पी। तकरीबन एक घंटे बाद ज्योति के घर आते ही दीपक ने उसका हाथ पकड़ लिया, जिसका घर में मौजूद सदस्यों ने विरोध किया। इस बात से बौखलाए दीपक ने ज्योति को दूसरे कमरे में घसीट लिया और दरवाजा बंद कर लिया और घर वालों को बोला अगर चिल्लाओगे तो गोली मार देगा।
परिजनों के मुताबिक, 15 मिनट तक दोनों कमरे में बातचीत करते रहे। थोड़ी देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पीयूष कांत राय ने कहा, "सूचना मिलने पर पुलिस रहन कलां गांव पहुंची। कमरा खोल कर देखा गया। दीपक और ज्योति दोनों के शव कमरे में पड़े थे। दोनों को गोली लगी हुई थी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया है। मामले की जांच जारी है। साभार टीएनएच।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें