बिजनौर। रोडवेज बस अड्डे के पास बुधवार की दोपहर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब बीच सड़क पर एक महिला न बुलेट सवार युवक पर थप्पड़ की बौछार कर दी। इस बीच खींचतान में महिला के कपड़े भी फट गए।
काफी देर हंगामे के बाद महिला ने बताया कि वह चंडीगढ़ की निवासी है और बिजनौर निवासी मुस्लिम समाज के युवक ने उसे धोखा दिया है। हंगामे के चले सड़क पर जाम भी लगा। बाद में थाने जाने को कहकर प्रेमी अपनी बाइक पर प्रेमिका और साथ में आई एक बच्ची को बैठाकर ले गया।
मंगलवार को अपने प्रेमी को तलाशते हुए बिजनौर आई महिला
चंडीगढ़ निवासी एक महिला की कुछ माह पहले बिजनौर निवासी मुस्लिम समाज के युवक के साथ मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। कुछ दिन युवक चंडीगढ़ में रहा और बाद में बिजनौर आ गया। महिला भी मंगलवार को अपने प्रेमी को तलाशते हुए बिजनौर आ गई।
महिला रात में रोडवेज बस अड्डे पर रही। बुधवार की दोपहर रोडवेज बस अड्डे के पास महिला से उसका प्रेमी बुलेट पर सवार होकर पहुंचा। प्रेमी को देखते ही आगबबूला हुई महिला ने बीच सड़क पर ही थप्पड़ की बरसात कर दी। महिला ने प्रेमी का कालर पकड़कर एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे।
खींचतान में फट गए महिला और उसके प्रेमी के कपड़े
सड़क पर मारपीट होता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई और जाम की स्थिति बन गई। इस बीच खींचतान में महिला और उसके प्रेमी के कपड़े भी फट गए। महिला ने बताया कि अन्य महिला से उसके प्रेमी के संबंध है, जिस कारण वह उसे धोखा देकर भाग आया है।
घबराए युवक ने कई बार जोड़े महिला के हाथ
उधर, पिटाई से घबराए युवक ने कई बार महिला के हाथ जोड़े और थाने चलने के लिए आग्रह किया। बाद में मौके पर मौजूद लोगों के समझाने पर महिला अपने प्रेमी की बाइक पर सवार होकर थाने जाने की बात कहते हुए चले गए।
कोतवाली नहीं पहुंची शिकायत
कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया इस तरह की कोई शिकायत लेकर कोतवाली नहीं पहुंचा। साभार जेएनएन।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/AmitKum995/status/1907667763570815031?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें