लव जिहाद का एक और मामला आया सामने,परिजनों से पूछताछ करने पर हुआ हमला

लव जिहाद का एक और मामला आया सामने,परिजनों से पूछताछ करने पर हुआ हमला

कुशीनगर । जिले से एक बार फिर लव जिहाद का गंभीर मामला सामने आया है। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हिंदू लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को एक मुस्लिम युवक ने प्रेमजाल में फंसा लिया।

इस घटना ने न सिर्फ परिवार को बल्कि पूरे इलाके को भी झकझोर कर रख दिया है।

क्या है पूरा मामला?
पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, उनकी बेटी अपनी नानी के घर रहकर कक्षा दसवीं की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान डुमरिया गांव के रहने वाले माही मेराज अंसारी ने उसे अपना निशाना बनाया। आरोप है कि माही मेराज काफी समय से लड़की को परेशान कर रहा था और आखिरकार उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।

परिजनों से पूछताछ के दौरान हिंसा
घटना के बाद जब लड़की के परिजन स्थिति को समझने और बातचीत करने के इरादे से आरोपी के घर डुमरिया गांव पहुंचे, तो वहां हालात बिगड़ गए। लड़की के परिवारवालों का आरोप है कि आरोपी पक्ष ने बातचीत करने के बजाय उन पर हमला बोल दिया। मारपीट की इस घटना ने माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया।

पुलिस प्रशासन अलर्ट
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष तमकुहीराज का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इलाके में आक्रोश
यह घटना सामने आने के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर सख्त कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कई संगठनों ने भी इस मुद्दे को लेकर आवाज उठानी शुरू कर दी है और न्याय की मांग की है।

लव जिहाद पर फिर उठा सवाल
यह मामला एक बार फिर लव जिहाद जैसे संवेदनशील मुद्दे को चर्चा में ला खड़ा करता है। सवाल उठ रहा है कि आखिर कब तक मासूम बच्चियां इस तरह के षड्यंत्र का शिकार बनती रहेंगी? क्या स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियां सुरक्षित हैं? और प्रशासन इस तरह के मामलों पर कब सख्ती से नकेल कसेगा?। साभार एसएन।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने