मेरठ । मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में लव जिहाद का नया मामला सामने आया है. अमरोहा के रहने वाले नजाकत हुसैन ने अपना नाम देवराज बताकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया. युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील फोटो व वीडियो के जरिये ब्लैकमेल कर पैसे भी वसूले.
युवती को जब सच्चाई पता लगी तो आरोपी हुसैन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने लगा. युवती की शिकायत के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
तीन अन्य लड़कियों को भी फंसाया था : बताया जा रहा है कि आरोपी हुसैन नाम बदलकर कई युवतियों को अपना शिकार बना चुका है. मेरठ में वह किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
तीन साल से कर रहा था शोषण : युवती का आरोप है कि बीते तीन साल पहले आरोपी उसके घर के सामने मकान में किराए पर रहने आया था. इसी दौरान उसकी दोस्ती हो गई. आरोपी ने अपना नाम देवराज बताया. प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया. तीन साल से शारीरिक संबंध बना रहा था. जब उसकी असलियत पता चली तो फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा.
कर रहा था ब्लैकमेल : युवती ने बताया, जब उसे सच्चाई पता चली तो वह सदमे में आ गई. नजाकत उसे ब्लैकमेल कर रहा था. धर्म परिवर्तन करके निकाह करने को कहा. युवती ने मना किया तो फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण कर रहा था. वह रुपयों की भी डिमांड करता था. युवती ने कई बार उसे रुपये भी दिए.
प्लानिंग के साथ पकड़ा : युवती ने बताया, नजाकत की हरकतों से वह परेशान हो गई थी. उसने हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया. प्लानिंग के साथ नजाकत हुसैन को मिलने के लिए बुलाया. तभी हिंदूवादी संगठन ने उसे पकड़ लिया.
युवती ने दी तहरीर : हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने बताया कि मामला लव जिहाद का है. युवती ने पुलिस को तहरीर भी दी है. इंस्पेक्टर शीलेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त की पहचान अमरोहा के रहने वाले नजाकत हुसैन के रूप में हुई है. पूछताछ की जा रही है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. सख्त एक्शन होगा. साभार ईटीवी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/bstvlive/status/1916093271308226716?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें