प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को प्रॉपटी डीलर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी, एक गमछा और एक बाइक बरामद कर ली।

जानकारी के मुताबिक 30 मार्च 2025 को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव निवासी शिवकुमारी ने थाने पर लिखित तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने बताया कि उनका बेटा अश्वनी चौहान (32) 28 मार्च 2025 को शाम को गांव के मैकु उर्फ रामचंद्र यादव और गौरव सिंह के साथ दावत खाने जीयनपुर गया था। दावत के बाद अश्वनी घर लौट रहा था, लेकिन रास्ते में ग्राम जमीन नरहन के पास सड़क किनारे उसका शव मिला, जिसके शरीर पर गंभीर चोटें थीं। शिवकुमारी ने शक जताया कि मैकु और गौरव ने उनके बेटे की हत्या की है। इस तहरीर के आधार पर थाना जीयनपुर में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु हो गई। जांच के दौरान 10 अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए। पुलिस ने शनिवार की सुबह करीब 7.30 बजे, कोतवाली प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर चुनगपार मोड़ से खतीबपुर गांव निवासी आरोपी शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया। शिवम की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई लाठी, एक गमछा और बाइक बरामद की।
चुनाव में हार की डर से रास्ते से हटाने की रची थी साजिश
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शिवम यादव ने पूछताछ में बताया कि वह और रामचंद्र उर्फ मैकु आपस में दोस्त हैं। रामचंद्र का अश्वनी चौहान से पिछले प्रधानी चुनाव से रंजिश थी। आगामी प्रधानी चुनाव में अश्वनी के खड़े होने से रामचंद्र को अपनी हार का डर था। इसलिए उसने अश्वनी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इस साजिश में शिवम और अन्य साथियों अमित यादव, सर्फुद्दीन, सौरभ उर्फ करिया, आशीष यादव, अनुराग उर्फ अंश, आकाश यादव, और विकास यादव शामिल थे। शिवम ने बताया कि 28 मार्च 2025 की रात को दावत के बाद रामचंद्र ने अश्वनी को जीयनपुर से घर के लिए निकलने का बहाना बनाया। नरहन गांव के पास रामचंद्र और अन्य अभियुक्तों ने मिलकर अश्वनी पर हमला किया। रामचंद्र ने अपनी बाइक से अश्वनी की बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह गिर गया। इसके बाद सभी ने डंडों और लोहे की रॉड से अश्वनी को तब तक पीटा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। शव को झाड़ियों में फेंककर सभी फरार हो गए। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने