दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात देखने के लिए युवक ने लगाया गजब का जुगाड,दुल्हन की नजर पड़ते ही निकल गई चीख; देखें वीडियो

दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात देखने के लिए युवक ने लगाया गजब का जुगाड,दुल्हन की नजर पड़ते ही निकल गई चीख; देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया के इस युग में हर कोई आजकल रील बनाने में लगा हुआ है। खुद को फेमस करने के लिए लोग अजीबोगरीब वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं।

आलम ऐसा है कि लोग अंतिम संस्कार के कार्यक्रम का भी रील बनाकर पोस्ट करते हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

दरअसल ये वीडियो शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात का है, जिसे खुद दूल्हा-दुल्हन ने रिकॉर्ड किया है। लेकिन जब वो वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे तो नहीं सोचे रहे होंगे कि दूल्हे का भाई ऐसा निकलेगा। दूल्हे का भाई अपने भैया-भाभी के कमरे में आने से पहले जाकर छज्जा पर चढ़ गया और लाइव सुहागरात देखने की पूरी तैयारी में था। लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हा-दुल्हन की नजर उस पर पड़ गई।

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुहागरात की सेज पर बैठकर दूल्हा-दुल्हन बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दूल्हे का भाई छज्जा में बैठकर दोनों की बातचीत सुन रहा है। लेकिन इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने वीडियो रिकॉड करने की सोची और देवर पकड़ा गया। साभार आईबीसी 24.

देखें वीडियो 👇
https://x.com/Haste__Raho/status/1911093301328880003?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने