संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,शव नाले में मिला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,शव नाले में मिला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

आजमगढ़ । जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। दीदारगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता अनीता चौहान 34 अपने पति अरविंद चौहान के साथ लकड़ी तोड़ने गई थी। कुछ देर के बाद महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में डेड बॉडी गांव के बगल स्थित नाले के पानी में मिली।

वही इस बारे में गांव के लोगों का कहना है कि नाले में घुटने के बराबर भी पानी नहीं था पति ने ही घर पर फोन कर पत्नी के नाले में डूबने की सूचना दी। वही मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कर्म का पता चल सकेगा।

मुंबई में रहता था पति तीन माह पहले आया था घर

अमृत का अनीता चौहान का पति अरविंद चौहान मुंबई में नौकरी करता था और तीन माह पहले घर आया था। मृतका के तीन बच्चे हैं। वही मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।

रोते बिलखते परिजन 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने