खगड़िया। बिहार के खगड़िया में एक महिला की बेरहमी से पीटते और बाल पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल है. वीडियो परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव का बताया जा रहा है.
वीडियो में महिला को पीटा जा रहा है. महिला को उसके ही कथित सास ससुर के द्वारा पीटा जा रहा है और मोहल्ले के ही किसी लड़के ने चुपके से इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया.
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस महिला ने नाबालिग के चलते अपने पति और बच्चों को छोड़ दिया था. अब नाबालिग के परिजन महिला को घर से बेघर करना चाह रहे हैं, लेकिन महिला किसी भी सूरत में नाबालिग को छोड़ना नहीं चाहती.
भतीजे से कर बैठी प्यार
हालांकि पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी और दोषी लोगों पर कार्रवाई होगी. बताया जा रहा है कि कुलड़िया के रहने वाला व्यक्ति की पत्नी को उसके 16 वर्षीय भतीजे से प्यार हो गया था. दरअसल व्यक्ति दूसरे शहर में रहकर मजदूरी किया करता था. इसी बीच महिला और नाबालिग के बीच अनैतिक संबंध स्थापित हो गया.
पति को बताया
महिला का पति प्रदेश से जब घर लौटा तो पत्नी तीन दिनों तक घर से बाहर रही. जब वापस आई तो उसने पति से कहा कि मैं आपके भतीजे से प्यार करती हूं और उसी के साथ रहकर आगे की जिंदगी जीना चाहती हूं. इस पूरे मामले को लेकर काफी हाय तौबा मचा और पति ने थक हारकर परबत्ता थाना में एक आवेदन दिया. उसने पुलिस को अपनी पत्नी की करतूत से अवगत कराया.
भतीजे से हुई शादी
इसके बाद ग्रामीण स्तर पर पंचायत बैठी. सरपंच सहित कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सामने नाबालिग भतीजे और महिला की शादी करा दी गई. जानकारी के मुताबिक, महिला को पहले से दो बच्चे भी थे, लेकिन नाबालिग के प्यार में पागल महिला ने लिखित रूप में यह बयान दिया कि उसे अपने पति और बच्चों से कोई लेना देना नहीं है. भविष्य में भी वह उनसे किसी प्रकार का रिश्ता नहीं रखेगी.
पवित्र बंधन हुआ कलंकित
इसके बाद ऐसा ही एक बयान पति ने भी अपनी पत्नी को लेकर दिया. लिखित रूप में उसने कहा कि उसे भी अपनी पत्नी से कोई वास्ता नहीं है. इस पूरे घटनाक्रम से जहां शादी जैसे पवित्र बंधन भी कलंकित हुआ तो वहीं संवैधानिक नियमों और कानूनों को भी पूरी तरह से दरकिनार किया गया.
इस मामले को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था. तब प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जांच और इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई की बात कही थी जो अब तक नहीं की गई है. साभार टीवी 9.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/hynewsyoutube/status/1911624738310340626?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें