JAUNPUR: जनपद वासियों को लिए खुशखबरी,इस ट्रेन का होगा होगा ठहराव,विभाग ने की घोषणा

JAUNPUR: जनपद वासियों को लिए खुशखबरी,इस ट्रेन का होगा होगा ठहराव,विभाग ने की घोषणा

जौनपुर। रेलवे ने संविधान के निर्माता डा.भीमराव अंबेड़कर जयंती के अवसर जौनपुर वासियों को एक सुनहरा उपहार दिया है। चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली टाटानगर अमृतसर जांलियांवाला बाग एक्सप्रेस का ठहराव जौनपुर रेलवे स्टेशन में देने की घोषणा की है।

रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 18103 टाटानगर अमृतसर जांलियावाला बाग एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 09.30 बजे जौनपुर पहुंचेगी। और यह 2 मिनट के ठहराव के बाज जौनपुर से खुलेगी। उसी प्रकार ट्रेन नंबर 18104 अमृतसर टाटानगर जालियावाला बाग एकसप्रेस 16 अप्रैल से 07.33 बजे अमृतसर पहुंचेगी और 2 मिनट का ठहराव के बाद यग यह 07.35 बजे अमृतसर से खुलेगी। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने