फिरोजाबाद। थाने में दरोगा के पास कुर्सी पर बैठकर हिस्ट्रीशीटर के मारपीट के मामले में सुलह को लेकर दूसरे पक्ष से बातचीत करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
वीडियो 20 दिन पुराना बताया जा रहा है।
वीडियो में हिस्ट्रीशीटर बड़े आराम से दूसरे पक्ष को समझा रहा है कि अब कोई गलती होगी तो उसकी जिम्मेदारी होगी। परेशान होने की जरूरत नहीं है। वहीं पास में बैठे दारोगा उसकी बात सुन रहे हैं। बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर पर जिला बदर की भी कार्रवाई हो चुकी है। वही इसी थानाक्षेत्र का रहने वाला है। उस पर कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।
इंस्पेक्टर गीतम सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के भाई के विरुद्ध गालीगलौज, मारपीट की शिकायत थी। इस पर उसे पकड़कर लाया गया था। वह थाने पर भाई की पैरवी करने आया था कि मामले में सुलह हो गई है। उसका चालान न किए जाए, लेकिन आरोपित का शांतिभंग में चालान किया गया था। घटना 26 मार्च की है।
हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार
फिरोजाबाद में रसूलपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो बैटरी बरामद की है। इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में शाकिर निवासी बंद गली मुहल्ला अशरफगंज, शेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ विकास निवासी कराहन का पुल कोतवाली, इटावा और शिवम कुमार निवासी सैलई की पुलिया प्रताप नगर शामिल हैं। तीनों को नई बस्ती खंजापुर भट्टा के पास से गिरफ्तार किया गया है। शाकिर हिस्ट्रीशीटर है। उस पर विभिन्न थानों में 10 मामले दर्ज हैं। उसके कब्जे से एक चाकू भी बरामद हुआ है।
छिनैती करने वाला दबोचा, मोबाइल बरामद
फिरोजाबाद जीआरपी ने यात्रियों से छिनैती करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित राघव निवासी नगला विष्णु, लाइनपार है। उसके कब्जे से एक चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है, जो शिकोहाबाद में एक यात्री से छीना गया था। साभार जेएनएन।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/thenukkadtalks/status/1914566008624562471?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें