यात्रीगण कृपया ध्यान दें,दिल्ली आनंद विहार से जौनपुर होते हुए जोगबनी तक चलेगी ये साप्ताहिक ट्रेन

यात्रीगण कृपया ध्यान दें,दिल्ली आनंद विहार से जौनपुर होते हुए जोगबनी तक चलेगी ये साप्ताहिक ट्रेन

जौनपुर। दिल्ली आनंद विहार से जौनपुर होते हुए जोगबनी तक सप्ताहिक ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 24 अप्रैल से 10 जुलाई तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को संचालित की जाएगी। इस ट्रेन की टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है।

जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा लिए ट्रेन संख्या 04094 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी आरक्षित विशेष गाड़ी 24 अप्रैल से 10 जुलाई तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनंद विहार टर्मिनल से 11.55 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल उन्नाव, लखनऊ, सुल्तानपुर होते हुए जौनपुर सिटी 01.25 बजे पहुंचेगी।
जिसके बाद वाराणसी जंक्शन गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा होते हुए तीसरे दिन बरौनी कटिहार, पूर्णिया होते हुए जोगबनी 07.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 04093 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनल आरक्षित विशेष गाड़ी 26 अप्रैल से 12 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को जोगबनी से 09.30 बजे प्रस्थान कर कटिहार, बेगूसराय बरौनी, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी जंक्शन होते हुए जौनपुर सिटी 03.18 बजे पहुंचेगी। जिसके बाद सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, गाजियाबाद होते हुए आनन्द विहार टर्मिनल 04.00 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 15 तथा एसएल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने