संबंध में बाधक बन रहे पति को पत्नी ने जहर देकर उतारा मौत के घाट, बेटे ने मर्डर मिस्ट्री से उठाया पर्दा

संबंध में बाधक बन रहे पति को पत्नी ने जहर देकर उतारा मौत के घाट, बेटे ने मर्डर मिस्ट्री से उठाया पर्दा

मैनपुरी। ओमनगर में एक महिला ने प्रेम संबंध में बाधक बन रहे पति की विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी। वारदात को छिपाने के लिए बीमारी से पति की मौत की बात कहने लगी, लेकिन लेकिन 12 साल के बेटे ने पुलिस को सच्चाई बता दी। 

पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक की पहचान कमलेश गुप्ता (36) के रूप में हुई है। मंगलवार देर रात पुलिस ने मामले में परिजन की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया। 

कमलेश करहल थाना क्षेत्र के मोहल्ला ओमनगर में किराए के मकान में 12 वर्षीय बेटे आदित्य, 8 वर्षीय बेटी कनक, पत्नी संगीता व उसके मानसिक तौर पर बीमार भाई कन्हैया के साथ रहते थे। कमलेश सैफई में टिफिन सर्विस का काम करते थे। मंगलवार दोपहर डायल 112 पर सूचना मिली कि पत्नी ने कमलेश की हत्या कर दी है। शव सैफई मेडिकल कॉलेज में है।

एसपी देहात राहुल मिठास पुलिस टीम के साथ सैफई पहुंचे और पूछताछ की तो पत्नी संगीता ने कहा कि पति की मौत बीमारी से हुई है। इस पर 12 वर्षीय बेटे आदित्य ने सच्चाई बताते हुए कहा कि पिता की हत्या मां ने विषाक्त पदार्थ (सल्फास) देकर की है।

बेटे ने बताया कि मां मुंबई के एक अस्पताल में काम करती है। वहां उसके संबंध बड़ा-पाव बेचने वाले सुजीत से हो गए हैं। वह सोमवार रात को ही मुंबई से आई थी और वह फोन पर सुजीत से बात कर रही थी। इसका पिता ने विरोध किया तो रात में मां ने अपने परिचितों को बुलाकर पिता की पिटाई भी कराई थी।

इसके बाद सुबह विषाक्त पदार्थ खिला दिया। बेटे के मुताबिक, पिता ने तबीयत खराब होने पर खुद को विषाक्त पदार्थ खिलाने की जानकारी दी थी। तबीयत बिगड़ने पर मां उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर गई थी। इस पर महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

एसपी देहात ने किराए के मकान का भी निरीक्षण किया। मौके पर एफएसएल की टीम ने जाकर पड़ताल की। क्राइम सीन की फोटो-वीडियोग्राफी की। घर में विषाक्त पदार्थ की तलाश की गई। एसपी देहात ने बताया कि मामले में पड़ताल की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम सैफई पुलिस करा रही है।

गाजीपुर की रहने वाली है संगीता
बेटे आदित्य ने पुलिस को बताया कि उनके दादा करहल के ही रहने वाले थे। जुआ और शराब में उनकी संपत्ति नष्ट हो गई। इसके बाद पिता किराए के मकान में रहने लगे। मां संगीता काफी समय से मुंबई के अस्पताल में काम कर रही है। नवंबर 2024 में मां से मिलने के लिए सुजीत करहल भी आया था। पिता ने देख लिया था। तब सुजीत की मोहल्ले के लोगों ने पिटाई भी की थी। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया था। बाद में पुलिस ने उसे छोड़ दिया था। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने