अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में एक मुस्लिम लड़की ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। लड़की ने अपने हिंदू प्रेमी संग सात फेरे भी ले लिए। लड़की ने मंदिर में शादी करने के बाद कहा कि इस्लाम में कोई बुराई नहीं है लेकिन मुझे तीन तलाक, हलाला अच्छे नहीं लगते।
मैंने अपनी मर्जी से हिन्दू युवक से शादी कर ली है।
जानिए पूरा मामला
घटना अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र की है। रूबा ने सनातन धर्म अपनाकर बरेली के शाही के रहने वाले राजेश से मंदिर में शादी की है। धर्म बदलने के बाद उसने अपना नाम बदलकर रूबा से रूबी कर लिया है। बताया जा रहा कि राजेश अपने एक दोस्त से मिलने अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के एक गांव में आता था। यहीं उसकी मुलाकात रूबा से हुई। दोनों में बातचीत शुरू हुई और एक दूसरे से शादी करने की कसम खा ली।
ऐसे लिए फैसला
दोनों ने अपने परिवार को बताया लेकिन वो नाराज नहीं हुए। रुबा ने बताया कि मैंने राजेश से शादी की इच्छा जताई थी। तब राजेश ने कहा कि मैं हिंदू हूं और तुम मुस्लिम। हमारे धर्म अलग-अलग हैं। सोचो। हो सकता है कि धर्म आड़े आ जाए और तुम बदल जाओ। रुबा कहती हैं कि मैंने राजेश से कहा कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है। तब हमने शादी करने का फैसला किया।
बालिग़ हूं
रूबी का कहना है कि मैं बालिग हूँ। मैं अपनी मर्जी से घर से राजेश के पास आई हूँ। मुझे किसी ने डराया-धमकाया नहीं है। मुझे हिंदू धर्म पसंद है। किसी ने मेरा अपहरण नहीं किया, बल्कि मैं अपनी मर्जी से बरेली आई हूँ। साभार आइके।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/News1IndiaTweet/status/1910567974894788808?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें