पति, पत्नी से रोते हुए कहता है कि हम इसे बहुत मानते हैं, इसका कपड़ा भी धो देते हैं फिर भी भाग जाती है प्रेमी संग, देखें वीडियो

पति, पत्नी से रोते हुए कहता है कि हम इसे बहुत मानते हैं, इसका कपड़ा भी धो देते हैं फिर भी भाग जाती है प्रेमी संग, देखें वीडियो

Viral News: पत्नी के बीच तकरार के कई वीडियो आपने इंटरनेट पर देखे होंगे। जहां दोनों लोग आपस में लड़ाई कर रहे हैं या तो हाथापाई। कई बार आपने पत्नी के किसी और के साथ भाग जाने के वीडियो देखे होंगे।

लेकिन क्या आपने अभी तक ऐसा वीडियो देखा है जहा पत्नी के वापस मिलने पर पति बीच सड़क पर जोर जोर से रोने लगा। उसका अपनी पत्नी के लिए प्यार बेशुमार था। सोशल मीडिया पर पति-पत्नी के प्यार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

'पत्नी के कपड़े भी धोए'
वायरल वीडियो में पति-पत्नी जमीन पर बेठे नजर आ रहे हैं। पति, पत्नी से रोते हुए कहता है कि हम इसे बहुत ,मानते हैं, इसका कपड़ा धोआ देते हैं, खाना बनवा देते हैं। इसका कितना हेल्प करते हैं। पति रोते हुए आगे कहता है कि, चार दिन से हम खाना नहीं खाए हैं, इनके मिलने के बाद… अब पेट भर खाना खाएंगे। इसके बाद महिला पति से चुप होने को बोलती है और कहती है कि, शांत हो जाइए…जेंट्स रोते नहीं हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @mushraffbhaijaan नाम के यूजर ने अपलोड किया है। लोग वीडियो को देख कर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ऐसा पति कहां मिलता है। तो दूसरे ने लिखा, आखिर लोगों को क्या हो गया है। साभार एनएच।

देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DGj7FRpvOak/?igsh=MW90aWlybWZ4OXBvcw==

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने