JAUNPUR: शोहदों की छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ा,पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

JAUNPUR: शोहदों की छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ा,पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

जौनपुर। जलालपुर थाना अंतर्गत एक गांव निवासी एक छात्रा छेड़खानी से परेशान होकर कॉलेज जाना छोड़ दिया। छात्रा की तहरीर पर रविवार को पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके घर दबिश दे रही है। एक कॉलेज की स्नातक की छात्रा ने छात्रा ने थाने में दी हुई तहरीर में आरोप लगाया है कि पिछले एक वर्ष से गांव का ही एक युवक अपने साथियों के साथ उसे रास्ते में रोककर आए दिन छेड़खानी करता है। उसकी साइकिल के आगे अपनी बाइक लगाकर उसके साथ अपनी सेल्फी लेकर अपने स्टेटस और कॉलर ट्यून आदि पर भी लगाता है। इससे परेशान छात्रा ने बीते दस दिनों से कॉलेज जाना छोड़ दिया है। वे घर पर ही रह रही है। शनिवार को छात्रा के परिजन छेड़खानी की शिकायत लेकर आरोपी युवक के घर गए। वहीं परिजनों ने नाराज होकर उन्हें गाली- गलौज देते हुए मारा-पीटा और भगा दिया। इस पर छात्रा के परिजनों ने जलालपुर थाने में शिकायत की। छात्रा ने बताया कि मनचले अन्य छात्राओं से भी छेड़खानी करते है लेकिन कोई आवाज नहीं उठाता है। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने