रामनरेश प्रजापति,जौनपुर
जौनपुर। देवदूत वानर सेना ने सरायख्वाजा के हड़ही निवासी डॉ शरद सिंह को सूबे का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है । उनके मनोयन से संगठन में हर्ष व्याप्त हो गया ।
शनिवार को आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक अजीत प्रताप सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई । विदित हो कि डॉ शरद लंबे समय से वानर सेना से जुड़े रहे ।कई साल से संगठन में प्रदेश सचिव के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था । संरक्षक अजीत प्रताप सिंह ने विश्वास जताया है कि मानवीय पहल वाले देवदूत वानर सेना को निश्चित रूप से प्रदेश से लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर तक नई ऊंचाइयों पर पहुचायेंगे। मशहूर कवि, लेखक तथा वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सिंह 'वत्स', श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य व उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त डॉ. रणजीत सिंह,
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश दुबे, मनप्रीत कौर, विष्णु प्रताप सिंह, कुमुद राय, विवेक सिंह, संजय शुक्ला, रणंजय सिंह, अमित राय समेत अन्य लोगों ने बधाई दिया है ।
![]() |
डॉ.शरद सिंह,फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें