JEE Main Result में ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त किया,मोबाइल से दूरी, इतने घंटे करते थे सेल्फ स्टडी

JEE Main Result में ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त किया,मोबाइल से दूरी, इतने घंटे करते थे सेल्फ स्टडी

JEE Main Result 2025:  कल देर रात NTA ने JEE Main 2025 सेशन 2 के रिजल्ट की घोषणा की. नतीजों में बिहार के छात्र अब्दुल्ला ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. अब्दुल्ला ने इस परीक्षा में 99.9945-499 परसेंटाइल हासिल कर बिहार का नाम रोशन किया है और देशभर में अपनी प्रतिभा को साबित किया है.

इस बार जेईई मेन सत्र 2 में कुल 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है, जिनमें अब्दुल्ला भी शामिल हैं. 100 पर्सेंटाइल का मतलब है कि उन्होंने पेपर में कोई गलती नहीं की और हर विषय में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.

कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा ?

जेईई मेन 2025 सत्र 2 (अप्रैल प्रयास) के लिए पेपर 1 (B.E/B.Tech) में कुल 9,92,350 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया. इनमें 6,81,871 महिला और 3,10,479 पुरुष उम्मीदवार शामिल थे. श्रेणी के अनुसार देखा जाए तो सबसे अधिक पंजीकरण जनरल कैटेगरी से हुए - 3,72,675 उम्मीदवार. इसके बाद ओबीसी (OBC) से 3,74,860, ईडब्ल्यूएस (EWS) से 1,12,790, एससी (SC) से 97,887, और एसटी (ST) से 34,138 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया. महिला उम्मीदवारों में सबसे अधिक पंजीकरण ओबीसी वर्ग से हुए - 2,58,274 महिलाएं, जबकि पुरुषों में सबसे अधिक पंजीकरण जनरल कैटेगरी से हुए - 1,21,826 पुरुष.

कैटेगरी वाइज कट-ऑफ लिस्ट

श्रेणी (Category) कट-ऑफ पर्सेंटाइल (Cut-off Percentile)
सामान्य (General) 93.1023262
दिव्यांग (PwD) 0.0079349
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 80.3830119
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 79.4313582
अनुसूचित जाति (SC) 61.152693
अनुसूचित जनजाति (ST) 47.9026465
इन 24 छात्रों ने स्कोर किया 100 पर्सेंटाइल

क्रम संख्या आवेदन संख्या राज्य उम्मीदवार का नाम एनटीए स्कोर
1 250310016185 पश्चिम बंगाल देवदत्ता माझी 100
2 250310564942 आंध्र प्रदेश साई मनोरज्ञा गुथिकोंडा 100
3 250310002966 राजस्थान मोहम्मद अनस 100
4 250310009213 राजस्थान आयुष सिंघल 100
5 250310013515 पश्चिम बंगाल अर्चिस्मान नंदी 100
6 250310017038 महाराष्ट्र आयुष रवि चौधरी 100
7 250310034153 राजस्थान लक्ष्य शर्मा 100
8 250310034720 कर्नाटक कुशाग्र गुप्ता 100
9 250310070785 तेलंगाना हर्ष ए गुप्ता 100
10 250310090488 गुजरात आदित प्रकाश भगड़े 100
11 250310133572 दिल्ली दक्ष 100
12 250310143408 दिल्ली हर्ष झा 100
13 250310150634 राजस्थान रजित गुप्ता 100
14 250310210195 उत्तर प्रदेश श्रेयस लोहिया 100
15 250310236696 राजस्थान सक्षम जिंदल 100
16 250310254844 उत्तर प्रदेश सौरव 100
17 250310255592 तेलंगाना वंगला अजय रेड्डी 100
18 250310296087 महाराष्ट्र सानिध्य साराफ 100
19 250310299968 महाराष्ट्र विशद जैन 100
20 250310312145 राजस्थान अर्नव सिंह 100
21 250310391420 गुजरात शिवेन विकास तोष्णीवाल 100
22 250310469257 उत्तर प्रदेश कुशाग्र बैंगा 100
23 250310569571 राजस्थान ओम प्रकाश बेहेरा 100
24 250310746461 तेलंगाना बानी ब्रता माझी 100।

ओमप्रकाश बेहरा, टॉपर 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने