SHO टीनू सोगरवाल ने 'जय जय शिव शंकर' गाने पर किया जबरदस्त डांस, सभी अफसरों ने बजाई तालियां, देखें वीडियो

SHO टीनू सोगरवाल ने 'जय जय शिव शंकर' गाने पर किया जबरदस्त डांस, सभी अफसरों ने बजाई तालियां, देखें वीडियो

सवाई माधोपुर। डांस का शौक रखने वालों के लिए माहौल की जरूरत नहीं होती, ये बात एक बार फिर साबित की है राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की वजीरपुर थानाधिकारी टीनू सोगरवाल ने. राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में SHO टीनू सोगरवाल ने 'जय जय शिव शंकर' गाने पर जबरदस्त डांस कर सबका दिल जीत लिया.

उनकी परफॉर्मेंस पर SP ममता गुप्ता और कलेक्टर शुभम चौधरी समेत मौजूद सभी अफसर तालियों से उनका हौसला बढ़ाते नजर आए. टीनू सोगरवाल पहले भी होली के मौके पर 'खाई के पान बनारस वाला' पर डांस कर चुकी हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

एक बार फिर उनका ये वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.

लोगों ने खूब की तारीफ

टीनू सोगरवाल के डांस का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने भी उनकी तारीफ की और उनका हौसला बढ़ाया। एक ने लिखा- महिला पुलिस अधिकारी ने बहुत ही सुंदर और बहुत ही शालीन डांस पेश किया, यह सराहनीय और प्रशंसनीय है। दूसरे ने लिखा- पुलिस वाले नाच-गा क्यों नहीं सकते। उनकी भी तो जिंदगी है। तीसरे ने लिखा- डांस बढ़िया किया है। किसी ने लिखा- यह कमाल का डांस परफॉर्मेंस है। इसी तरह के कई और कमेंट भी आए हैं।साभार एलएल।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/samjpr/status/1913081586880327752?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने