जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में बुधवार की रात ट्रक के धक्के से दिल्ली में काम कर रहे होटल मैनेजर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर निवासी हेमंत उर्फ बीरू सिंह का इकलौता पुत्र विनय सिंह उर्फ जुगनू (32) दिल्ली के एक होटल में मैनेजर था। 18 अप्रैल को अपनी बहन प्रिया सिंह के वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने पैतृक गांव आया था। बुधवार शाम को विनय सिंह किसी काम से थानागद्दी बाजार गए थे। बाजारवासियों के मुताबिक करीब 10 बजे रात पैदल ही घर जाते समय जब वह सिंधोरा रोड वाले नया चौराहे पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आए ट्रक ने धक्का मार दिया। मौके पर उनकी मौत हो गई।विनय का शव ट्रक के चक्के में फंस गया। इससे शव करीब 100 मीटर दूर तक घसीटते गया। कोतवाल अवनीश कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इकलौते बेटे की मौत से पिता के टूटे अरमान-होनहार इकलौते बेटे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से हेमंत सिंह बीरू की बुढ़ापे की लाठी ही टूट गई। उनके सारे अरमान एक झटके में ही टूट गए। उधर मृतक की पत्नी सोनी सिंह सुहाग उजड़ जाने से रोते-रोते बेसुध हो गई। बेटे विवान सिंह(8) व विहान सिंह(5) को क्या पता कि उनके सिर से पिता का साया उठ गया। घर में चीख-पुकार सुनकर बच्चे भी सुबकने लगे। बहन प्रिया सिंह का सपना चकना चूर हो गया कि मेरी शादी के रश्म मेरा भैया निभाएगा। घर वालों का करुण क्रंदन सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गई है।
कार के धक्के से वृद्ध की मौत-जौनपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक वृद्ध की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया। वृ्द्ध की पहचान नहीं हो सकी है। बदलापुर : कोतवाली क्षेत्र के प्रयागराज-शाहगंज मार्ग स्थित भलुआही गांव के पास बुधवार की रात साढ़े दस बजे अनियंत्रित कार की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। कार बदलापुर से महराजगंज की तरफ जा रही थी। हादसे के बाद कार सड़क किनारे पलट गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। कार चालक वाहन छोड़कर भाग गया है। सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर-समोधपुर मार्ग स्थित अमावांकला मोड़ के पास बाइक की चपेट में आने से दूध बेचने जा रहा अमावांकला गांव निवासी गुड्डू घायल हो गया। वह दूध लेकर पट्टीनरेन्द्रपुर बेचने जा रहे था। इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें