मेरठ । जिला स्थित एक जूनियर हाई स्कूल की एक महिला सहायक शिक्षिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिक्षिका कक्षा के दौरान कुर्सी पर बैठी हुई गहरी नींद में नजर आ रही हैं.
बताया जा रहा है कि यह घटना कृष्णपुरी इलाके के स्कूल की है. वीडियो एक छात्र द्वारा रिकॉर्ड किया गया, जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि शिक्षक नींद में झूम रही हैं जबकि कक्षा में बच्चे मौजूद हैं.
इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) आशा चौधरी ने बयान दिया है कि पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा, "प्राथमिक तौर पर यह मामला बेहद गंभीर और असंवेदनशील प्रतीत होता है, लेकिन पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी. जो भी उचित कार्रवाई बनती है, वह की जाएगी."
सोशल मीडिया पर बंटे यूजर्स
इस वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट पर दो तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "मैडम भी इंसान हैं, हो सकता है वो रात को देर तक काम करती हों, सुबह जल्दी उठकर घर का काम निपटाती हों. इसलिए उन्हें नींद आना स्वाभाविक है. अब यह अलग बात है कि वो स्कूल में सो रही हैं."
वहीं एक अन्य ने तीखी टिप्पणी की, "सरकारी स्कूल सिर्फ औपचारिकता बन चुके हैं, लोग 50-60 हजार रुपये महीना तनख्वाह लेते हैं और स्कूल में आकर सोते हैं. ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए."
कुछ ने वीडियो बनाने वाले छात्र की भी आलोचना की, "अगर शिक्षिका बीमार थीं, तो मदद करने के बजाय वीडियो बनाना क्या सही है? कहीं इस वीडियो को वायरल करने के पीछे कोई व्यक्तिगत रंजिश तो नहीं।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/WeUttarPradesh/status/1909837425284723130?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें