संवाददाता: आनन्द कुमार
जौनपुर । यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में जौनपुर जिले में टॉप करने वाली छात्र -छात्रों को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।आस्था प्रजापति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। सुमित्र शिक्षण संस्थान छात्र आस्था प्रजापति के माता-पिता दोनों शिक्षक है।
आस्था प्रजापति ने बताया कि वह यूपीएस की तैयारी करके इस अधिकारी बनना चाहती है उन्होंने अन्य विद्यार्थियों के लिए सफलता का मंत्र साझा किया। आस्था के अनुसार नियमित रूप से चार से पांच घंटे की पढ़ाई आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए केवल परीक्षा के समय नहीं बल्कि पूरे वर्ष लगातार करनी चाहिए।
वही स्कूल के प्रबंधक अनुपम कुमार सिंह ने आस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह शुरू से ही होनहार और संस्कारी छात्र रही है। उन्होंने बताया कि आस्था का पूरा परिवार शिक्षित और सांस्कारिक है।
![]() |
फाइल फोटो |
वही श्री गणेश राय इंटर कर्रा इंटर कालेज के छात्र अजय यादव पुत्र पारस यादव चेवार गांव 93.4% हासिल कर जिलाटॉप कर विद्यालय का नाम रोशन किया हैं।
वही विद्यालय के विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने माला पहनकर एवं मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई देते हुए बताया कि हमारे विद्यालय का होनहार छात्र है।
वही दूसरे सुमित्रा शिक्षण संस्थान के हाई स्कूल के छात्र कड़ी मेहनत बाद आदित्य गिरी पुत्र बृजभूषण गिरि बोदरी गांव निवासी 93.5%8वां रैंक पाकर अपने स्कूल नाम रोशन किया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें