JAUNPUR: 89 प्रतिशत अंक हासिल कर अक्षत ने माता - पिता का बढ़ाया मान

JAUNPUR: 89 प्रतिशत अंक हासिल कर अक्षत ने माता - पिता का बढ़ाया मान

संदीप गुप्ता, तेजीबाजार

जौनपुर। शुक्रवार की दोपहर जैसे ही रिजल्ट स्क्रीन पर आना शुरू हुआ बच्चें अपने अपने रिजल्ट की जानकारी के लिए मोबाइल पर व्यस्त हो गए, वही घरों में दुकानों पर चौक, चौराहे पर जो जहां पर है वही मोबाइल लेकर अपना रिजल्ट देखने में जुटा हुआ दिखाई दे रहा था।
वही स्थानीय तेजीबाजार पुरानी बाजार निवासी राजकुमार का बेटा अक्षत गुप्ता हाई स्कूल की परीक्षा में 89.33 प्रतिशत अंक हासिल कर घर परिवार के साथ - साथ पूरे क्षेत्र का नाम कर दिया।
अक्षत के माता - पिता, दादा, बड़े भाई तथा मार्केट के व्यापारी बंधुओं ने मिठाई खिलाकर बधाईयां दी है, वही पुरानी बाजार निवासी हर्ष ऊमर पुत्र दीप चंद्र ऊमर ने हाई स्कूल की परीक्षा में 65 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे बाजार वालों को मिठाईयां खिलाई, सभी ने हर्ष को बधाईयां दी है।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने