गर्लफ्रेंड को बाइक की पीछे बैठाकर स्टंट बाजी करना युवक को पड़ा भारी,तोड़ डालीं हड्डी-पसली; देखें वीडियो

गर्लफ्रेंड को बाइक की पीछे बैठाकर स्टंट बाजी करना युवक को पड़ा भारी,तोड़ डालीं हड्डी-पसली; देखें वीडियो

Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग कह रहे हैं, यही है असली इंस्टेंट करमा. वीडियो में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को पीछे बैठाकर केटीएम बाइक पर सड़कों पर स्टंट करता दिखता है, जैसे सड़क उसकी निजी रेसिंग ट्रैक हो.

ट्रैफिक और दुकानों की परवाह किए बिना वह फिल्मी अंदाज में बाइक दौड़ा रहा होता है. वीडियो देखने के बाद से ही लोग इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं. यह वीडियो इतना खतरनाक है, जिसे देख कर किसी का भी दिल दहल जाए.

गर्लफ्रेंड को बैठाकर दौड़ाई बाइक

शायद वह अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के चक्कर में यह भूल गया कि असली जिंदगी में स्टंट का अंजाम क्या हो सकता है. तभी एक स्कूटी सवार अंकल सामने आ जाते हैं और युवक घबरा जाता है, फिर तेज रफ्तार बाइक फिसल जाती है और दोनों सीधे जमीन पर गिरते हैं. हालांकि ZEE News इस वीडियो की पुष्टि और समर्थन नहीं करता. हादसे के बाद लोगों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज हुआ.

दूरसे बाइक राइडर ने रिकॉर्ड की वीडियो

इस पूरी घटना को पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक राइडर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस क्लिप को ट्विटर (अब एक्स) पर @divya_gandotra ने पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "जब बाइक चलानी नहीं आती तो स्टंट क्यों कर रहे हो?"

वायरल वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कमेंट सेक्शन में लोगों ने मीम्स और मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी है. कोई मज़ाक में कह रहा है कि अब तो गर्लफ्रेंड भी छोड़ देगी, तो किसी ने उसे 'गिरते-पड़ते रोड किंग' बता दिया. ये वीडियो एक अहम संदेश भी देता है, कि सड़कें स्टंट के लिए नहीं होतीं, सुरक्षा हमेशा प्राथमिकता होनी चाहिए. साभार जी मीडिया।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/divya_gandotra/status/1914321711740461341?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने