दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले से महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां ग्राम रानियपुरा तहसील सेवड़ा की रहने वाली महिला के साथ गांव के ही एक शिक्षक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
जिसके बाद पीड़िता इसकी शिकायत लेकर थाने भी गई, लेकिन उसकी FIR दर्ज नहीं की गई। अब पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी के हस्तक्षेप के बाद महिला की FIR दर्ज की गई है।
खेत में ले जाकर किया दुष्कर्म
दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता का कहना है कि जब वह बाजार से अपने गांव जा रही थी, तभी रास्ते मे शिक्षक अतर सिंह परिहार मिला। उसने गलत नियत से मेरा हाथ पकड़ लिया और जबरन खेत में ले गया, जहां रेप की वारदात को अंजाम दिया। जब इसकी शिकायत लेकर सेवड़ा थाना पहुंची तो वहां उसकी फरियाद को गंभीरता से नही सुना गया। दतिया पुलिस अधीक्षक को आवेदन देने के उपरांत सेवड़ा पुलिस ने पीड़ित महिला की एफआईआर दर्ज की है।
आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर
इधर दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक ने भी एसपी ऑफिस में झूठी एफआईआर दर्ज कराने का आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है। सूत्र बताते है कि शिक्षक अय्याश किस्म का आदमी है। शिक्षा विभाग में भी कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर चुका है। शिक्षक महिलाओं ने अपनी बदनामी के चलते अब तक कोई आवेदन प्रस्तुत नहीं किया है। वहीं अब आरोपी शिक्षक पीड़िता को धमकाकर उससे राजीनामा का दबाव भी बना रहा है। फिलहाल आरोपी शिक्षक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। साभार एलआर।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें