केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन को उसके पति ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट,14 साल पहले की थी अंतर्जातीय विवाह

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन को उसके पति ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट,14 साल पहले की थी अंतर्जातीय विवाह

गया। गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान सुषमा देवी के रूप में हुई है. जो जितन राम मांझीस की नातिन है.

सका नाम सुषमा है जो पूर्व सीएम के भांजे की बेटी थी.

वो अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी. जबकि आरोपी पति रमेश पटना में ट्रक चलाक है. जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे आरोपी ने घर में ही पत्नी के सीने में गोली मार दी और देसी कट्टा फेंककर फरार हो गया.

दोनों ने 14 साल पहले इंटरकास्ट मैरिज की थी. दोनो के 3 बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि वारदात से पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. घटना अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव की है.

दूसरे कमरे में थे बच्चे और बहन

वारदात के समय मृतका की बहन और बच्चे दूसरे कमरे में ही मौजूद थे. गोली की आवाज सुनते ही बहन और बच्चे मौके पर पहुंचे. वहीं गोली की आवाज की सुनकर आस-पास के लोग भी पहुंचे. फिर पुलिस को जानकारी दी गई.

गांव के लोगों ने बताया

14 साल पहले बेलागंज थाना क्षेत्र के बरैनी गांव के रहने वाले रमेश सिंह से सुषमा की दूसरे जाति में शादी हुई थी. दोनों को तीन बच्चे हैं जिनमें 13 और 5 साल की बेटी है. और 8 साल का एक बेटा है. गांव के कुछ लोगों ने बताया ‘सुषमा सुंदर थी और मिलनसार स्वभाव की थी. सुषमा का ये स्वभाव रमेश को बिल्कुल भी पसंद नहीं था. इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया है.’

शादी के बाद रमेश ने अपना घर बेचा था

शादी के बाद रमेश ने अपना घर बेच दिया था और पत्नी सुषमा के साथ उसके घर में ही जमाई बनकर रह रहा था. मृतका की बहन पूनम का कहना है कि 11 बजे वाली बस से जीजा पटना से गया पहुंचे. आंगन में घूम रहे थे. फिर जिस कमरे में दीदी थी. वहां चले गए और लॉक कर लिया. साभार आइके।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने