पति ने पत्नी को पुलिसकर्मी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा,लोग पकड़ कर ले गए कोतवाली

पति ने पत्नी को पुलिसकर्मी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा,लोग पकड़ कर ले गए कोतवाली

देवरिया। पति से न्याय के लिए कुछ माह पहले महिला ने यूपी 112 में शिकायत की। सिपाही अपने बातों के झांसे में ले लिया और महिला के नजदीक आ गया। इस बीच महिला देवरिया शहर में किराये के कमरे में रहने लगी। रविवार की रात किराये के कमरे में अचानक महिला का पति धमक आया। जहां की स्थिति देख अवाक रह गया। यूपी 112 का सिपाही महिला के कमरे में अंडर वियर व बनियान में मिला। इसके बाद लोग पकड़ कर कोतवाली पहुंचे। हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया। उधर पति की शिकायत के बाद मामले की जांच सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी को सौंपी गई है।

तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक की पत्नी अपनी दो बेटियों को पढ़ाने की बात कह कर देवरिया में किराये का कमरा लेकर रहती है। जबकि पति को वह कमरा नहीं दिखाई थी। कुछ अंदेशा होने पर पति महिला का कमरा ढूढते हुए अचानक पहुंच गया और कमरे का फाटक खुलवाया तो अवाक रह गया। बताया जा रहा है कि जिले में यूपी 112 में तैनात एक सिपाही महिला के कमरे में अंडरवियर व बनियान में लेटा हुआ था। वहीं उसकी वर्दी व सादे कपड़े भी थे। लोगों ने पूछताछ की तो सिपाही ने बताया कि कुछ माह पहले महिला के पति से विवाद हुआ था। वह यूपी 112 पर शिकायत की तो सिपाही उसको न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और फिर नजदीक आ गया। बताया जा रहा है कि सिपाही महराजगंज जनपद का निवासी है और वह अपना भी परिवार देवरिया शहर में ही रखा हुआ है। शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। जल्द ही इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दे दी जाएगी। संजय कुमार रेड्डी, सीओ सिटी, देवरिया। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने