Viral Video: बिहार के लड़कों की शरारत तो देखिए, सांप दिखा तो मोबाइल पर बजा दी नागिन धुन, आगे जो हुआ वह देख नहीं कर पाएंगे यकीन ।
बिहार के लड़के ना सिर्फ पढ़ने-लिखने में बल्कि शरारत में भी नंबर वन होते हैं। अब इन शरारती लड़कों को ही देख लीजिए। जिन्होंने एक सांप को देखते ही जो शरारत की वह देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। दरअसल, इन बिहारी लड़कों ने जैसे ही एक सांप को सड़क पर चलते देखा वैसे ही उन लोगों ने अपने मोबाइल पर नागिन धुन बजा दी। जैसे ही नागिन धुन उनके मोबाइल पर बजा वैसे ही उन्हें जो देखने को मिला वह देख वे हैरान रह गए और इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिए। जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है ।
इस वीडियो को वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा ने अपने एक्स पर पोस्ट किया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/ManojSh28986262/status/1919165226542657998?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें