जौनपुर। एक प्रेमिका के परिजनों ने जब उसकी शादी किसी अन्य जगह तय कर दी तो उसने शादी ठुकरा दी। उसने कहा कि वो अपने प्रेमी से ही शादी करेगी। इस पर लड़की के परिजनों ने तेज़ी बाजार थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी प्रेमी के साथ साथ उसकी शादी तय कर दी।
सोमवार को तय तिथि पर प्रेमिका दुल्हन अपने प्रेमी के घर शादी के लिए बारात लेकर पहुंची। यह अनोखी शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई। यह शादी जिले में चर्चा का विषय बनी है। तेज़ीबाजार थाना क्षेत्र के गोठवा गांव निवासी अजय गौतम का भड़सरा पिलकिछा थाना खुटहन गांव निवासी रिश्तेदारी की एक युवती शिवकुमारी से प्रेम संबंध चल रहा था। युवती के परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी। ऐसे में युवती के पिता ने तीन माह पहले उसकी शादी कहीं और तय कर दी। यह पता लगने पर युवती ने शादी ठुकरा दी। पूछताछ के बाद परिजनों को पता चला तो प्रेमी अजय से शादी करना चाह रही है। उधर युवक परिजनों के मना करने के बाद भी प्रेमिका से शादी के लिए राजी हो गया। इसमें यह तय हुआ कि दुल्हन दूल्हे के घर बारात लेकर जाएगी। हुआ भी वहीं तय समय 5 मई को प्रेमिका अपने परिजनों के साथ डीजे रथ के साथ बरात लेकर प्रेमी के घर ब्याह रचाने पहुंची। प्रेमी-प्रेमिका के आगे उनके परिजनों को भी झुकना पड़ा। साथ ही विवाह के कार्ड में भी प्रेमी ने लिखवाया की समस्त वैवाहिक कार्यक्रम हमारे निज निवास स्थान भटौली से ही संपन्न होगा। वहीं इस अनोखी शादी से एक चर्चा का विषय बना हुआ है। दूल्हा अजय गौतम ने बताया कि वह दोनों काफी समय से एक-दूसरे को प्रेम करते थे। ऐसे में जब शादी तय हुई तो उसकी पत्नी ने परिजनों को सबकुछ सच-सच बता दिया। इसके अनोखी शादी के लिए दुल्हन हमारे घर बारात लेकर पहुंची। इसका मैंने काफी पहले कार्ड भी छपवाया था।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें