जबलपुर। जिले के डुमना एयरपोर्ट रोड स्थित IIITDM (डियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग) कॉलेज से एमएमएस कांड सामने आया है, जहां एक छात्रा पिछले 2 सालों से छात्राओं का न्यूड वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को दिल्ली भेज रही थी.
छात्राओं ने उस छात्रा को पकड़कर कॉलेज प्रबंधन के हाथों सौंप दिया है और कार्रवाई की मांग करते हुए डुमना पुलिस चौकी का घेराव किया.
डुमना पुलिस चौकी का घेराव करने पहुंची छात्राओं का कहना है कि वह IIITDM की छात्रा हैं और कॉलेज में पिछले 2 सालों से एमएमएस कांड चल रहा है, जहां BTECH, CSC सेकंड ईयर की छात्रा पिछले दो सालों से छात्राओं के न्यूड वीडियोज बनाकर दिल्ली में अपने बॉयफ्रेंड को भेज रही थी. एक छात्रा ने बताया कि आज वह जब हॉस्टल में नहा रही थी. उसी दौरान बाथरूम के ऊपर से उसे एक हाथ दिखाई दिया, देखा तो हाथ में एक डिवाइस था. उसने बाहर निकलकर देखा तो एक छात्रा डिवाइस से उसका वीडियो बना रही थी. उसने तुरंत अन्य छात्राओं को बुलाया और वीडियो बना रही छात्रा को पकड़ लिया और कॉलेज प्रबंधन के पास ले जाकर डिवाइस को जब्त कराते हुए छात्रा को भी सौंप दिया, जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की.
कॉलेज में 400 से ज्यादा छात्राएं
वीडियो बनाने से नाराज करीब 150 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने डुमना पुलिस चौकी का घेराव करते हुए छात्रा की गिरफ्तारी की मांग की. छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में करीब 400 से ज्यादा छात्राएं हैं. छात्रा न्यूड वीडियो बनाकर दिल्ली में अपने दोस्त को भेजती थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा रहे थे. छात्राओं का आरोप है कि उनके वीडियो का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. छात्राओं का कहना है कि चौकी पुलिस कर्मियों का कहना है कि FIR यहां दर्ज नहीं की जाती बल्कि खमरिया पुलिस थाने में की जाएगी.
छात्रा का मोबाइल जब्त किया
वहीं मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि छात्राओं ने डुमना पुलिस चौकी पहुंचकर थाने का घेराव किया था, जिनकी शिकायत थी कि कॉलेज के हॉस्टल में एक छात्रा ने न्यूड वीडियो बनाए थे, जिसको हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के लिए खमरिया थाने ले जाया जा रहा है. मामले में कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही किसी दोस्त को दिल्ली में वीडियो बनाकर भेजने की बात भी सामने आई है, जिसको लेकर छात्रा का मोबाइल भी जब्त किया गया है और साइबर सेल की मदद ली जा रही है. साभार टीवी 9.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें